वृद्धजन मतदाताओं का योगदान और बहुमूल्य अनुभव प्रेरणा स्त्रोत – मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग

Read Time:5 Minute, 55 Second
युवा एवं भावी मतदाता अवश्य लें प्रेरणा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वृद्धजन मतदाताओं को किया सम्मानित
चंबा, 1 अक्टूबर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा है कि वृद्धजन मतदाताओं का चुनावी प्रक्रिया में निरंतर योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है । वृद्धजन मतदाताओं के जज्बे से विशेषकर युवा एवं भावी मतदाताओं को बिना किसी भेदभाव और भय मुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बचत भवन में आयोजित ज़िला स्तरीय वृद्धजन सम्मान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 1200 के करीब ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने अपनी आयु के 100 वर्ष पूरे किए हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि मतदान करना मतदाताओं का अधिकार एवं राष्ट्र के प्रति अहम जिम्मेदारी भी है । ऐसे में शतायु एवं वृद्धजन मतदाताओं का योगदान और उनके बहुमूल्य अनुभव हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे । उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि युवा एवं भावी मतदाता भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपने अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित बनाते हुए बिना किसी भेदभाव और भय मुक्त होकर मतदान करने के प्रति प्रेरणा अवश्य लेंगे ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान शतायु एवं 80 वर्ष से अधिक वृद्धजन मतदाताओं को मफलर एवं टोपी भेंट कर सम्मानित किया और भारतीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से सम्मान पत्र भी प्रदान किये ।
उन्होंने इस दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत भूरे भालू के संरक्षण और मतदाता जागरूकता के लिए “मू भी गाणा वोट पाणा” टैग लाइन पर आधारित भोलू नामक शुभंकर प्रतीक का अनावरण भी किया ।
इससे पहले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी राणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं उपस्थित सभी गणमान्य वृद्धजन मतदाताओं का स्वागत करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को शाल-टोपी एवं जिला की प्रसिद्ध धातु शिल्प कला कृति चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने इस दौरान जिला की मतदाता रूपरेखा से संबंधित जानकारी को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदान किया । उन्होंने मतदान केंद्र में वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध करवाई सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की । कार्यक्रम में ज़िला वृद्धजन आइकन एवं शतायु मतदाता सरदार प्यार सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।
इस दौरान जिला वेलफेयर एसोसिएशन से पीसी ओबरॉय ने भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी का स्वागत किया ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा ।
इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए मतदान प्रक्रिया से संबंधित विषय पर संवाद किया । इस दौरान जिला रोजगार एवं नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद सिंह चौहान ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली अवगत करवाने के साथ सी विजि ल, सुविधा एप की जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा सहित तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान ये वृद्धजन मतदाता हुए सम्मानित…
कर्म सिंह जसरोटिया, उत्तम चंद शर्मा, कर्म सिंह, सत्य प्रसाद वैद्य, प्रेमलाल, विश्वामित्र महाजन, केवल कृष्ण, पूर्ण चंद ठाकुर, ठाकुर दीवान चंद नांगला, ब्रह्मदत्त शर्मा, पवन कुमार महाजन,मखोली राम, डीपी उपाध्याय, धर्मपाल, नूर मोहम्मद, हरवंस पूरी, हरि राम पुरी,किशनचंद, सरदार संत सिंह सेठी, श्रीमती ज्ञान कौर, केएल शाह, पीएल ठाकुर, वजीर चंद शर्मा, श्रीमती निरंजना चोपड़ा, टी आर महाजन,जगदीप पुरी, चमेली देवी, विश्वनाथ गुप्ता, मनोहर लाल कश्मीरी, प्रकाश चंद को सम्मानित किया गया ।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 3 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बंद
Next post 18 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद
error: Content is protected !!