सिर्फ 50 रुपये में किसी भी फोन को बनाएं वाटरप्रूफ! करें अंडर वॉटर फोटोग्राफी

Read Time:3 Minute, 48 Second

सिर्फ 50 रुपये में किसी भी फोन को बनाएं वाटरप्रूफ! करें अंडर वॉटर फोटोग्राफी।टेक्नोलॉजी के इस दौर में कई ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन (Premium Smartphone) उपलब्ध है जो वाटरप्रूफ है. प्रीमियम फोन की कीमत ज्यादा होने के कारण बहुत कम लोग ही इसे खरीद पाते हैं।ऐपल (Apple), सैमसंग (Samsung) और वनप्लस (OnePlus) कंपनी वॉटरप्रूफ डिवाइस लॉन्च करती है. क्या आप भी अपने स्मार्टफोन को वॉटरप्रूफ बनाना चाहते हैं. अंडर वॉटर फोटोग्राफी लवर्स के लिए अच्छी खबर है.

अब सिर्फ 50 रुपये खर्च करके यूज़र्स स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं. इतना ही नहीं आप अंडरवॉटर फोटोग्राफी (Under water photography) और स्विमिंग (Swimming) करते समय भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अमेज़न से एनी डिवाइस वॉटरप्रूफ (Any Device Waterproof) गैजेट खरीदने होंगे.

: विंडोज से Mac पर हो रहे हैं शिफ्ट, तो इन बातों का रखें ध्यान

सिर्फ 50 रुपये खर्च करके वाटरप्रूफ गैजेट खरीदें

स्मार्टफोन को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ पाउच खरीदें. इसे स्मार्टफोन ड्राइ बैग केस भी कहते हैं. ये वॉटरप्रूफ पाउच ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होती है. इस ड्राई बैग से स्मार्टफोन टेबलेट और अन्य गैजेट को वॉटर प्रूफ बना सकते हैं. अगर आप कहीं स्विमिंग करने या फिर वाटर पार्क जाने की सोच रहे हो तो यह पाउच अपने साथ जरूर लेकर जाएं.

ऐसे बनाएं स्मार्टफोन वाटरप्रूफ

1.स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ बनाने के लिए वाटरप्रूफ पाउच या ड्राइव बैग खरीदें.

2. इस पाउच में अपने स्मार्टफोन को रख दें.

3. स्मार्टफोन रखने के बाद इस पाउच के सभी लेयर्स को लॉक कर दें.

4. इसमें तीन से पांच लॉक मिलते हैं.

5. इसके बाद सभी लॉक को फोल्ड करने के बाद एक अंतिम लॉक लगा दें.

6. लॉक लगाते समय यह सुनिश्चित करने की सभी लॉक सही हो.

7. अब आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल स्विमिंग पूल और अंडर वॉटर फोटोग्राफी के लिए कर सकते हैं.

इन बातों का रखें खास ख्याल

स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये जान ले कि वह वॉटरप्रूफ है या नहीं. ऐपल के सभी iPhone वॉटरप्रूफ नहीं है. बारिश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें. स्मार्टफोन में पानी जाने के बाद इससे चावल के बीच रख सकते हैं. चावल के बीच में रखने से इसकी नमी चली जाती है. स्मार्टफोन में पानी जाने के बाद इसे तुरंत चालू न करें. तुरंत चालू करने से शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से स्मार्टफोन खराब होने की संभावना बनी रहती है.

http://dhunt.in/COpwd?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 मिनट में घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल वेज पुलाओ, मेहमान हो जाएंगे इम्प्रेस
Next post एसएससी, रेलवे, भेल समेत विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर भर्ती, जल्दी करें
error: Content is protected !!