टाटा की नई टियागो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में शुरू करेगी प्राइस वार, किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?

Read Time:4 Minute, 10 Second

टाटा की नई टियागो इलेक्ट्रिक कार मार्केट में शुरू करेगी प्राइस वार, किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?भारत में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार मार्केट में सबसे बड़ी प्लेयर है. फिलहाल उसकी ईवी-कार की सेल्स और डिमांड सबसे ज्यादा है. हालांकि किसी कंपनी की भी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल और डीजल वर्जन से काफी महंगी हैं.इस समय अगर सबसे सस्ती ईवी की बात करें तो बड़ी टाटा टिगोर ईवी का नाम सामने आता है. हालांकि इसकी भी शुरुआती कीमत देश में 12.49 लाख रुपये है. यानी सबसे सस्ती और बेस मॉडल भी लगभग 13 लाख रुपये की पड़ेगी.

अब टाटा इससे भी सस्ती यानी सबसे इलेक्ट्रिक कार लाने जा रहा है और वो है टियागो ईवी. टियागो ईवी की शुरुआती कीमत मात्र 8.49 लाख रुपये है. इसका मतलब इस कार के मार्केट में आने के बाद ईवी कार के बाजार में एक नई प्राइस वार छिड़ेगी. पहले से ही ईवी कार मार्केट में एक नंबर पर बरकरार टाटा इस गाड़ी से और बढ़त हासिल कर लेगी.
10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू

टियागो ईवी की 10 अक्टूबर से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. टियागो ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर के साथ आती है. इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस/104एनएम और 75 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देती है. यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

टियागो ईवी की रेंज

यह गाड़ी चार चार्जिंग ऑप्शंस 15ए सॉकेट चार्जर (8.7 घंटे तक), 3.3 किलोवाट एसी चार्जर (6.4 घंटे तक), 7.2 किलोवाट एसी चार्जर (3.36 घंटे तक) और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है. इसे डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए 10 से 80 परसेंट चार्ज होने में 57 मिनट लगते हैं.

दूसरी कारों से इसकी तुलना करें तो टाटा टिगोर ईवी देश में 12.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है.

किनसे हैं मुकाबला

नेक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.79 लाख रुपये हैं. इस कार में 30.2 kWh बैटरी पैक मिल जाता है. ये कार एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चल सकती है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को हाल ही में नेक्सन ईवी के अपडेट मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू होती है.
एमजी मोटर जेडएस ईवी को दो वेरिएंट्स में बेचती है. इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत 22 लाख रुपये से शुरू होती है और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 25.88 लाख रुपये से शुरू होती है.
हुंडई कोना की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 39.2 kWh की बैटरी मिल जाती है. कोना एक बार चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की रेंज देती है.

http://dhunt.in/D3zF8?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “News18”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PAK आर्मी चीफ बाजवा की सलाह-”सारी दुनिया बदली, अगर पाकिस्तान न बदला तो चुकानी पड़ेगी विनाशकारी कीमत।”
Next post त्रिशूल या उगता सूरज? निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ठाकरे गुट ने भेजे अपने पसंदीदा चुनाव चिह्न, नए नाम भी भेजे गए।
error: Content is protected !!