मंडी में नड्डा बोले- लोगों का दर्द बांटें, बुजुर्गों से मिलें और मिल बैठकर चाय पीएं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार मंडी के भ्यूली में पंच परमेश्वर सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को जीत के तीन टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यदि यह तीन काम हो गए तो जीत पक्की समझो।मैं हवा में उड़ने वाला आदमी नहीं हूं। जमीन से जुड़ा हूं और जमीन पर काम करता हूं। इसलिए आपको बुलाया है कि एकजुट होकर जमीन से जुड़कर काम करें। पहले टिप्स को लेकर नड्डा ने कहा कि जितने भी आपके क्षेत्र में सामाजिक प्रतिष्ठा रखने वाले लोग हैं, उनकी सूची बनाएं। उनके घर चाय पीने जरूर जाएं। इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
दूसरा बड़े परिवारों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों की लिस्ट बनाएं। वहां बुजुर्गों से मिलें। जहां बुजुर्ग बोलेंगे, वहीं अधिक वोट डलेंगे। आराम से इनसे मिलें। हाल चाल पूछें। उनकी तकलीफ को समझें। कोई बेरोजगार हो, कोई रोगी हो, उनका दर्द बांटें। उन्होंने तीसरा काम बताते हुए कहा कि एक जिला परिषद में 15 पंचायतें आती हैं। चुनाव से पहले तीन बार घर-घर जाएं और वोट मांगें। यह काम हो गए तो आप चुनाव जीत गए। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री महेंद्र सिंह, गोविंद ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।
पंचायत की लीड आपका रिपोर्ट कार्ड
नड्डा ने कहा कि पंचायत की लीड आपका रिपोर्ट कार्ड होगा। आपकी पंचायत से कितनी लीड आएगी, यह मैं देखूंगा। चुनावों में कोई बहाना नहीं चलेगा। दीवार को मजबूत बनाकर रखना है तो हर ईंट को जोड़कर रखें। पंचायत प्रतिनिधि भूल जाएं कि कौन उम्मीदवार होगा, किसे टिकट मिलेगा। याद सिर्फ इतना रखना है कि प्रत्याशी सिर्फ कमल चिह्न वाला होगा। चुनावों में सबसे बड़ी जिम्मेदारी आपकी है और आपको पीछे नहीं हटना है। हर वोट भाजपा को डलवाना ही पड़ेगा। भाजपा के नाम के साथ अपने नाम पर वोट मांगें। संगठन के साथ पंचायत प्रतिनिधि अपना काम करें।
http://dhunt.in/D9GlT?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating