डॉक्टरों की सरकार से मीटिंग हुई तय
Read Time:1 Minute, 14 Second
कल हिमाचल प्रदेश के डॉक्टर दोपहर 1 बजे शिमला मैं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुभाषिश पांडा जी से मुलाक़ात करेंगे। हिमाचल प्रदेश में चिकित्सक पिछले कुछ दिनों से रोज़ाना 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पे चल रहे हैं। उनका कहना है कि समय समय पे अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखते हैं और आसवासन के बाद बात वहीं घूम के पहुँच जाती है।
डॉक्टर्स समय पे प्रमोशन , सभी कॉंट्रैक्ट पे लगे चिकित्सकों को पूरे हिमाचल में एक समान वेतन, हायर स्टडी अलाउंस, कांफ्रेंस में जाने की अनुमति और जिन लोगों को सेवा विस्तार दिया जा रहा है वो बंद किया जाये ताकि युवा डॉक्टर्स को काम मिल सके जैसी कुछ प्रमुख डिमांड्स के साथ कल शिमला में मिलने वाले हैं।
कल की मीटिंग ही आगे का हड़ताल का रूख तये करेगी।
Related
0
0
Average Rating