Snowfall In Himachal: रोहतांग व बारालाचा दर्रा में भारी बर्फबारी, प्रशासन ने रोके पर्यटक, देखिए वीडियो।भारी बर्फबारी से रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रा पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। दर्रों सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि मनाली व लाहुल घाटी में लगातार बारिश का दौर जारी है।मनाली लेह मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को मनाली की ओर दारचा व लेह की ओर उपसी और सरचू में रोक दिया है। मौसम विभाग के पूर्वनुमान को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन सतर्क है। मनाली प्रशासन ने भी रोहतांग दर्रे की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा में रोक दिया है।
कुंजुम जोत में भी बर्फबारी
दूसरी ओर दारचा शिंकुला पददुम मार्ग में भी भारी बर्फबारी हो रही है। यह मार्ग भी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। स्पीति की ओर कुंजुम जोत में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। प्रशासन ने इस मार्ग पर भी सफर न करने की सलाह दी है।
सर्दी की दस्तक, बढ़ेंगे पर्यटक
दशहरा के चलते मनाली में पर्यटकों का सैलाब उमड़ा हुआ है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। घाटी में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। लोगों ने घरों में तंदूर व हीटर की व्यवस्था करना शुरू कर दी है।
पुलिस ने गुलाबा में रोके पर्यटक
डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि रोहतांग दर्रे में बर्फ़बारी हो रही है। बर्फ़बारी को देखते हुए पर्यटकों के लिए दर्रा बंद कर दिया गया है। मौसम की स्थिति को देखते हुए ही पर्यटकों की आवाजाही करवाई जाएगी।
लाहुल प्रशासन ने की पर्यटकों से अपील
दूसरी ओर एसपी लाहुल स्पीति ने कहा बारालाचा दर्रे में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि मौसम साफ होने तक सफर न करें।
http://dhunt.in/DbWOA?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”
Average Rating