घर में भी उगा सकते हैं कमल का खूबसूरत फूल, फॉलो करें आसान टिप्स। भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल देखने में खूबसूरत लगने के साथ-साथ हमारे देश भारत की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. कमल का सुंदर फूल हम सभी को जीवन में कई अच्छी और सरल सीख देता है.कमल के फूल का भाव बहुत सकारात्मक यानी पॉजिटिव होता है, जो हमें हर हाल में अपनी प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा देता है. कमल का फूल सिखाता है, कैसे समाज की गंदगी में भी अच्छे लोग अपनी जगह बनाकर चमक सकते हैं. कमल का फूल काफी उपयोगी होता है, इसके बीजों से पौष्टिकता से भरपूर मखाना बनाया जाता है, इसके तने की स्वादिष्ट सब्जी और आचार बनते हैं साथ ही कमल के फूलों का इस्तेमाल घर में जले-कटे जख्मों को ठीक करने के लिए एक घरेलू नुस्खे के रूप में किया जा सकता है.
अधिकतर लोगों को लगता है कि कमल के फूल को घर में उगाया नहीं जा सकता है, लेकिन ऐसा नही है कमल के फूलों को घर के गमले में आसानी से तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं, कमल का फूल उगाने की कुछ आसान टिप्स.
कमल का फूल उगाने के लिए आसान टिप्स
कमल का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी नर्सरी या बाजार से अच्छी क्वालिटी के बीज खरीद लेने हैं.
कमल के बीज को तैयार करें
बीज के तैयार करने के लिए बीजों की ऊपरी परत को निकालकर एक कांच के गिलास या जग में पानी भरकर उसमें कमल के बीजों को डूबा दें ताकि बीज पानी में अंकुरित हो सकें. आपको यह प्रक्रिया लगभग 10 से 15 दिनों तक करनी है, ध्यान रखें के गिलास का पानी हर रोज बदलना है.
मिट्टी को तैयार करें
15 दिन बाद जब बीजों में जड़ दिखाई देने लगे, तब एक बड़े गमले की तली में गोबर का ऑर्गेनिक खाद डालकर उसके ऊपर काली मिट्टी दबाकर बिछा दें. कमल के फूलों के लिए काली मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है.
ः बारिश के मौसम में कैसा हो डाइट प्लान? डाइटिशियन से जानें हेल्दी रहने के टिप्स
कमल के बीज को बोएं
मिट्टी को तैयार करने के बाद कमल के बीजों को पानी से भिगोकर मिट्टी में नीचे तक गाड़ दें. गमले में बीजों की रोपाई करने के बाद गमले को एक बड़े पानी के टब में रख दें और समय-समय पर पानी को बदलते रहें.
कमल के पौधे का ख्याल रखें
– कमल के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए धूप और पानी की जरूरत होती है, इसलिए पौधे को अच्छी धूप में रखें.
– पत्तियों के पीला होने और सड़ने पर उन्हें तोड़कर अलग कर दें.
– पौधें में नेचुरल घर में बनाया हुआ कीटनाशक स्प्रे इस्तेमाल जरूर करें.
Read Time:3 Minute, 34 Second
Average Rating