कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गाँधी जी का “परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली” में भाषण
Read Time:1 Minute, 36 Second
सबसे पहले उन्होंने सोलन की अधिष्ठात्री देवी शुलिनी माता के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना की। उन्होंने यह भी कहा की कांग्रेस के द्वारा दी गई 10 गारंटियां कोई बीजेपी सरकार की तरह जुमला नहीं है , यह हमारा वादा है और हमे वादे निभाने आते हैं ना की तोड़ने। यह 10 गारंटियां किस तरह से पूरी करनी हैं और कहाँ से करनी हैं यह हमने पूरी रिसर्च टीम के साथ मिल के किया है। फैसला जनता को करना है कि वह लम्बी लम्बी डींके हांकने वालों का जो हवाई यात्रा से बस घूमने का काम करते हैं या जो धारातल में आप के दुख और सुख को साथ बांट के आप के साथ चलते हैं।
इंदिरा गांधी जी हिमाचल के लोगों के हौसले को जानती थीं , OPS बहाली को लेकर अंशनरत कर्मचारियों को प्रियंका गांधी जी का पैगाम, कांग्रेस की सरकार लाओ 10 दिनों के भीतर होगा ये काम।
63,000 से ज्यादा सरकारी पद 5 साल से खाली पड़े हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया। पहली मंत्रिमंडल की बैठक में 1 लाख युवाओं को रोजगार, OPS की बहाली की जाएगी।
Related
0
0
Average Rating