प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान

कुल्लू  21 फ़रवरी प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत मनाली विधानसभा क्षेत्र की दुआड़ा व कटराईं पंचायतों में आज विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच कुल्लु के कलाकारों द्वारा लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं व नशे से दूर रहने के बारे में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर विस्तृत जानकारी दी गई।आज हुए कार्यक्रमों में मंच के कलाकारों ने समूहगीत,”खुशी की लहर आई,हिमाचल सरकार सबके चेहरे पे इक नई मुस्कान लाई”लोकगीत’म्हारी सरकारे नवीं नवीं योजना चलाई’, लोक नाट्य,’सुख का एक वर्ष’ के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति देते  हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। 
 मंच के कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत करते हुए नशे से दूर रहने के लिए लोगों का आवाहन किया उन्होंने बताया कि सरकार की पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा से राज्य के लगभग एक लाख छत्तीस हज़ार एन पी एस कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचा है,जिससे उन्हें सम्मान व वित्तिय सुरक्षा प्राप्त हुई है। वृद्धाश्रम में रहने वालों हेतु त्यौहार अनुदान योजना चलाई जिसके तहत 500 रुपये दिये जा रहे है, कौशल विकास निगम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के रोजगारोन्मुख कई कम अवधि के प्रशिक्षण कोर्स करवाये जा रहे हैं जिससे युवा अपने लिये रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बन सके, हरित ऊर्जा क्रांति लाने के उद्देश्य से बेरोजगारों को व्यावसायिक ई वाहन लेने के प्रति भी प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसमें सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है,,जिसमें अधिकतम सीमा 50 लाख रुपए तक रखी गई है।इसके अलावा सरकार गांव के द्वार,विधवा पुनर्विवाह योजना, आपदा राहत कोष आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कलाकारों ने कार्यक्रम के साथ साथ उपस्थित जनसमूह को योजनाओं सम्बंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  कांगड़ा जिला में 03 मार्च को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक: डीसी
Next post उपायुक्त  तोरुल एस रवीश ने आज   जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र   प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की