सुख की सरकार का दो वर्षों का कार्यकाल रहा स्वर्णिम: विप्लव ठाकुर

धर्मशाला, 10 दिसंबर। पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार का दो वर्षों का कार्यकाल स्वर्णिम रहा है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईमानदारी के साथ आम जनमानस के उत्थान के लिए चुनावी वायदों को चरणबद्व तरीके से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने अपनी सक्षम कार्यशैली और कड़े निर्णयों से मात्र दो वर्षों में मुख्यमंत्री ने सात गारंटियों को पूरा कर अपने विश्वसनीय नेतृत्व का परिचय पूरे प्रदेश की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि निराश्रित बच्चों को चिल्डन आॅफ स्टेट का दर्जा देकर हिमाचल सरकार ने पूरे देश में एक अलग मिसाल कायम की है इसी के साथ ही  सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं के 23 हजार बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाकर एक संवदेनशील सरकार होने का दायित्व निभाया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ साथ युवाओं के लिए स्वरोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए भी सुख की सरकार ने अहम योजनाएं एवं नीतियों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने राज्य के अपने संसाधनों के बलबूते प्रभावित परिवारों की मदद की तथा आपदा राहत मेन्युल में बदलाव करके आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया करवाई है।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
Next post एक महीने में जमा करवाएं डीजल जनरेटरों की स्वीकृति