Himachal Election: जिले में 13 नवंबर तक लोगों को नहीं मिलेंगी परिवहन सेवाएं, जानें वजह
Himachal Election: जिले में 13 नवंबर तक लोगों को नहीं मिलेंगी परिवहन सेवाएं, जानें वजह।प्रदेश के सिरमौर जिले में लोगों को वीरवार से 13 नवंबर तक परिवहन निगम की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए पोलिंग पार्टियों को लाने और ले जाने के लिए प्रशासन की मांग पर परिवहन निगम से 100 बसें भेजी हैं।
इन बसों के जाने से जिले में 95 फीसदी रूट बंद रहेंगे। इस दौरान लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि मतदान प्रक्रिया के लिए वीरवार को जिला मुख्यालय नाहन से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। यह दल बसों के माध्यम से अपने-अपने गंतव्यों तक पहुंचेंगे। 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाकर वापस आएंगे। निगम के नाहन डिपो की ओर से नाहन निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20, पांवटा के लिए 13, शिलाई के लिए 20, रेणुकाजी के लिए 25 और पच्छाद के लिए 22 बसें भेजी गई हैं।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ठ ने बताया कि प्रशासन की ओर से 100 बसें मांगीं गईं हैं। ऐसे में 10 से 13 नवंबर तक जिले में 95 फीसदी रूट बंद रहेंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आवागमन की व्यवस्था अपने स्तर पर करने की अपील की है।
http://dhunt.in/F5rMo?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating