अगर आपके घर में हो जाते हैं चींटियां और कॉकरोच और छिपकलियां तो अपनाएं ये टिप्स।

Read Time:3 Minute, 21 Second

अगर आपके घर में हो जाते हैं चींटियां और कॉकरोच और छिपकलियां तो अपनाएं ये टिप्स। अक्सर हम सबके घरों में चींटी, कोकरोच या फिर छिपकलियां हो जाती है. ऐसे में घर में रखी चीजों को इनसे बचाना मुश्किल हो जाता है. कॉकरोच हमेशा किचन के आसपास रहते हैं और वे हमारे खाने को दूषित करते हैं जिससे स्वास्थ संबंधित कई समस्याएं भी हो सकती है।

.इसके अलावा घर में खाने के आसपास चीटियां भी नजर आती हैं जिसके कारण खाना खराब होने का डर रहता है. इन सब से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत सारी दवाई मौजूद हैं. लेकिन कॉकरोच, चीटियां और छिपकली से छुटकारा दिलाने वाली ये दवाइयां असरदार तो होती हैं, लेकिन यह खतरनाक भी साबित हो सकती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जो आपके घर में चींटियों, कोकरोच और छिपकली का आने नहीं देंगे.

ऐसे करें प्याज का इस्तेमाल

बता दें कि प्याज की गंध बहुत तेज़ होती है. इसलिए लगभग हर कीट को ये गंध पसंद नहीं आती. प्याज के रस को उस जगह के आसपास स्प्रे करें जहां कॉकरोच और छिपकली अधिक आती हैं. ऐसा करने से वह पलभर में वहां से भाग जाएंगे.

बेकिंग सोडा भी आजमाएं

इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और चीनी बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इनमें से कोई एक चीज लें और इसमें बराबर मात्रा में चीनी मिला लें जहां कहीं ज्यादा कीड़े हों वहां छिड़क दें. इस मिश्रण को खाने से कीड़े मर जाएंगे.

लहसुन भी है कारगर

घर से कोकरोच, छिपकली या फिर चींटियों को भगाने के लिए प्याज की तरह लहसुन भी एक कारगर उपाय हो सकता है. बता दें कि लहसुन की गंध भी बहुत तेज़ होती है जो कीड़ों को पसंद नहीं होती है. घर के आसपास लहसुन का रस छिड़कें जहां अधिक समस्या हो. नेफ़थलीन बॉल्स इसे आप अलमारी और किचन की अलमारियों में रख सकते हैं. कॉकरोच छोटी जगह पर ज्यादा होते हैं जहां ज्यादा धूप और हवा उपलब्ध नहीं होती. कॉकरोच से छुटकारा पाने का यह सबसे प्रभावी तरीका है.

काली मिर्च से भगाएं ये कीड़े

इनके अलावा थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर लेकर पानी में मिलाकर उस जगह पर स्प्रे करें जहां पर आपको छिपकलियां नजर आती हैं. उन्हें काली मिर्च से एलर्जी होती है और चली जाती है.

अंडे के छिलके

ऐसा माना जाता है कि छिपकली, अंडे के छिलके की गंध नापसंद करते है. ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल कर घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं.

Source : “Catch News”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कड़ाके की सर्दी में भी नहीं लगेगी ठंड, बिस्तर भी रहेगा गर्म, आएगी अच्छी नींद,, एक्सपर्ट ने बताए टिप्स।
Next post बीसीसीआई कर सकता क्रिकेट में बड़ा बदलाव ,तीनो फार्मेट के लिए होंगे कप्तान
error: Content is protected !!