IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदली टीम इंडिया की पूरी तस्वीर, अब नई भारतीय टीम का हुआ ऐलान । बंगग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट और दूसरे मुकाबले में 5 रनों से मिली हार के बाद कल यानि 10 दिसंबर को आखिरी मुकाबला खेलने वाली है।
तीसरा वनडे मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच (IND vs BAN) में जहां बांग्लादेश टीम क्लीन स्वीप 3-0 करने के इरादे से कदम रखेंगी, तो वहीं भारतीय टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेंगी।
लेकिन इस तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में कई फेरबदल देखने को मिलने वाले है, जहां कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए है। ऐसे में हाल ही में नई भारतीय टीम का ऐलान हुआ, जिसके बारे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है…
IND vs BAN ODI: तीसरे वनडे मैच के लिए नई भारतीय टीम का हुआ ऐलान
IND vs BAN ODI: तीसरे वनडे मैच के लिए नई भारतीय टीम का हुआ ऐलान
दरअसल, साल 2019 में बांग्लादेश भारत (IND vs BAN) दौरे पर आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ-साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और टी20 और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने क्रमश: 2-1 और 2-0 जीत दर्ज की थी। हालाँकि, उस दौरान बांग्लादेश की कप्तानी महमूदुल्लाह रियाद के हाथों में थी लेकिन अब टीम की कप्तानी लिटन दास के हाथों में है, क्योंकि शाकिब हल हसन चोटिल हो गए है।
इसके अलावा हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में कई फेरबदल देखने को मिल रहे है, हाल ही में वनडे सीरीज के लिए नई भारतीय टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें कप्तान केएल राहुल को बनाया गया है, तो वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
IND vs BAN 3rd ODI: कुलदीप यादव को भारतीय वनडे स्क्वॉड में किया गया शामिल
IND vs BAN Kuldeep Yadav has been added to India ODI squad
बांग्लादेश और भारत (BAN vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाना है लेकिन उससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक खिलाड़ी की एंट्री हुई है और उस खिलाड़ी का नाम है कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) जिन्हें तीसरे वनडे के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को दीपक चाहर की जगह शामिल किया गया है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप को चुना गया था लेकिन उन्हें एक मैच में भी मौका नहीं दिया गया। अब देखना होगा कि क्या उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या नहीं?
IND vs BAN: रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज खेलने पर बीसीसीआई बाद में लेगी फैसला
IND vs BAN: रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज खेलने पर बीसीसीआई बाद में लेगी फैसला
दरअसल बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका आगाज 14 दिसंबर से होना है। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या रोहित टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं। इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम (Medical Team) ने उनकी जांच की और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल (Local Hospital) में उनका स्कैन किया गया। बता दें कप्तान रोहित शर्मा अब मुंबई के लिए रवाना हो गए है, जहां वो अपने अंगूठे का ईलाज कराएंगे। हालांकि रोहित तीसरे वनडे मैच में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।
IND vs BAN 3rd ODI: तीसरे वनडे के लिए इस प्रकार है भारतीय स्क्वॉड
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोह. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव
Source : “Sportzwiki”
Average Rating