3 मौके जब भारत के लिए ‘संकटमोचक’ बनकर उभरे रविचंद्रन अश्विन, विरोधी टीम के जबड़े से छीना मैच

Read Time:4 Minute, 21 Second

3 मौके जब भारत के लिए ‘संकटमोचक’ बनकर उभरे रविचंद्रन अश्विन, विरोधी टीम के जबड़े से छीना मैच।रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं। अश्विन जितनी घातक गेंदबाजी करते हैं, उतनी ही शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।

मौजूदा समय में ये अनुभवी स्पिनर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहा है। कई सालों तक वो सफेद गेंद के क्रिकेट से दूर रहे थे लेकिन 2021 में खेले गए विश्व कप से उन्होंने वनडे और टी20 फॉर्मेट में वापसी की।

बता दें कि टेस्ट में उनके नाम 5 शतक के साथ 3043 रन, वनडे में 1 अर्धशतक के साथ 707 रन जबकि टी20 में उनके नाम 184 रन दर्ज है। ये आंकड़े बताने के लिए काफी हैं कि अश्विन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 3 मौकों के बारे में बताएंगे जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेंशन वाले माहौल में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई है।

बांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, 2022

पहला वाकया बेहद ही ताजा है क्योंकि 25 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेंशन वाले माहौल में बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई।

उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 62 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके साथ ही इस मैच में अश्विन ने कुल 6 विकेट भी हासिल किये। इस अनुभवी गेंदबाज को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। वहीं, टीम इंडिया ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया।

भारत बनाम पाकिस्तान, टी20 विश्व कप 2022

दूसरा वाकया 23 अक्टूबर 2022 का है जहाँ टी20 विश्व कप 2022 के पहले मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से हुई थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की तरफ से सहनदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए थे। हालांकि, मैच का विनिंग शॉट रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने लगाया था।

अश्विन जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत को एक गेंद पर दो रन चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने समझदारी दिखाई और वाइड जाती गेंद को छोड़ दिया और आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने नाबाद 1 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी टेस्ट, 2020-21

तीसरा वाकया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक खेले गए सिडनी टेस्ट मैच का है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बहुमूल्य पारी की बदौलत भी टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब हो पाई थी और इसके लिए अश्विन ने अपने शरीर पर बहुत गेंदे खाई थीं।

उन्होंने हनुमा विहारी के साथ अहम साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच 259 गेंद में 62 रन की साझेदारी हुई थी। दूसरी पारी में अश्विन ने नाबाद 39 रन बनाए थे।

Source : “Sportzwiki”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का का शुभारंभ किया गया
Next post Main Atal Hoon: फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी, पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee के गेटअप में दिखे पंकज त्रिपाठी
error: Content is protected !!