हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, बर्फबारी के साथ होगी बारिश, जाने कब

Read Time:2 Minute, 52 Second

हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम, बर्फबारी के साथ होगी बारिश, जाने कब।हिमाचल में नए साल का जश्न बर्फबारी के बीच होने की संभावना है। प्रदेश में 29 दिसंबर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla )के अनुसार 29 दिसंबर को शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहुल स्पीति और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश (Rain) होने का पूर्वानुमान है। ऐसा हुआ तो हिमाचल में आने वाले पर्यटकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। 30 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।

मौसम विभाग ने आज और कल दो दिन निचले व मैदानी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने और सुबह-शाम धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। 31 दिसंबर से सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज शिमला सहित आसपास भागों में धूप खिली है। वहीं मैदानी जिलों में धुंध पड़ने का सिलसिला जारी है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के अधिकतर भागों में शीतलहर बढ़ गई है। केलोंग का न्यूनतम तापमान माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।

वहीं बीते रोज लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) घाटी में ताजा बर्फबारी (Snowfall) हुई है। ताजा बर्फबारी से शिंकुला दर्रे को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद हो गया है। अब पर्यटक (Tourists) भी दारचा से आगे नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, काढू नाले के पास भूस्खलन (Landslide) के कारण मनाली-उदयपुर-पांगी मार्ग घंटों तक वाहनों के लिए बंद रहा। सोमवार को शिंकुला पास में ताजा बर्फबारी हुई है। मंगलवार को दारचा से आगे किसी भी पर्यटक वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, बाहरी राज्यों के पर्यटक शिंकुला पास के लिए निकले थे। इधर, पर्यटक स्थल कोकसर, सिस्सू और वाम तट पर यांगला गांव के समीप पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। माइनस तापमान के बीच पर्यटक यहां बर्फ में मस्ती कर रहे हैं।

Source : “Himachal Abhi Abhi”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सीएम सुक्खू बोले- विजिलेंस को आठ और परीक्षाओं में गड़बड़ी की मिलीं शिकायतें
Next post Cardiac Arrest & Heart Attack: हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में क्या अंतर है? लक्षणों से पहचानिए
error: Content is protected !!