भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा भाषा समन्वय वेदी कालीकट केरल के संयुक्त तत्वाधान में संवाद व परिचर्चा का आयोजन November 12, 2024
राज्यपाल ने हिमाचल में नशे की लत-समस्या और समाधान विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लिया November 12, 2024
प्रदेश जिला परिषद कुल्लू की त्रेमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद हॉल कुल्लू में अध्यक्ष पंकज परमार के अध्यक्षता में हुआ Greatway News NetworkDecember 28, 2022 Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Spread the Message Read Time:4 Minute, 58 Second जिला परिषद कुल्लू की त्रेमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद हॉल कुल्लू में अध्यक्ष पंकज परमार के अध्यक्षता में हुआ।बैठक में सदस्य जिला परिषद गुलाब सिंह ने गांव लोट- खल्याणी तथा बरोगी में पीने के पानी को कुपडी सोर्स, ग्राम पंचायत बाराहार से जोड़ने बारे जानकारी मांगी इसके जवाब में जल शक्ति विभाग द्वारा बताया गया कि यह पहले से ही कुपड़ी सोर्स से जुड़ा हुआ है परंतु पानी की मात्रा अक्सर यहां कम रहती है। अधिकारी ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां पीने के पानी की स्कीम का निर्माण किया जा रहा है जिसके पश्चात यहां पानी की समस्या नहीं रहेगी। पंकज परमार अध्यक्ष जिला परिषद द्वारा ग्रीन टैक्स बैरियर से होने वाली आय से सार्वजनिक शौचालय स्वागत बोर्ड एवं पार्क का निर्माण करने के प्रश्न पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि स्वागत बोर्ड लगवाने का कार्य शीघ्र ही संपन्न किया जाएगा तथा यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किया जाएगा। प्रोजेक्ट ऑफिसर डीआरडीए ने जानकारी दी कि यहां पर पार्क का निर्माण पंचवटी योजना के अंतर्गत वन विभाग के सहयोग से किया जाएगा। सदस्य आशा ठाकुर के जायका परियोजना के अंतर्गत ग्राम बसोना में क्रियान्वित योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत करने के जवाब में वन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि यहां पर लगाए गए दाडू के पौधों को पौधरोपण के मौसम में यहां से उखाड़ कर दूसरे स्थान पर लगाया जाएगा तथा यहां पर अन्य किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जायका परियोजना के अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्य के निरीक्षण के लिए ज़िला परिषद सदस्य को भी सूचित किया जाएगा। जिला राजस्व अधिकारी ने पंकज परमार के निशानदेही, तक्सीम,इंतकाल से संबंधित प्रश्न के जवाब में बताया कि अब राजस्व विभाग की प्रत्येक सेवा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। मृत्यु तथा दुर्घटना से संबंधित क्लेम आरएमएस के माध्यम से ऑनलाइन फाइल किए जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि डिमारकेशन से संबंधित कुल 1252 ऑनलाइन प्रार्थना पत्र तथा 275 ऑफलाइन प्रार्थना पत्र अभी तक आए हैं। उपायुक्त ने सभी मामलों को 3 महीने के अंदर निपटाने के निर्देश दिए हैं।जीवन ठाकुर द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलोरी पास से लाम्बरी तथा जलोड़ी पास से रघुपुर पनेउ ट्रेक के निर्माण के लिए 60 लागत का प्रस्ताव उपायुक्त महोदय को प्रस्तुत किया गया है जिसमें कि 10 किलोमीटर के ट्रैक को चौड़ा करने का कार्य संपन्न किया जा चुका है। गुलाब सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में वन विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पहनाला बीट के जंगलों में कुल 25 फार्म पॉन्ड बनाए गए हैं जिन पर की 26 लाख 81हज़ार खर्च किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 39 रिटेनिंग वॉल 5 लाख खर्च कर लगाए गए हैं तथा चार चेक डैम बनाए गए हैं। सदस्ययों ने अपने वार्ड से संबंधित विभिन्न समस्याओं तथा विकास कार्यों से संबंधित जानकारी सदन में ली। अतिरिक्त दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। About Post Author Greatway News Network [email protected] https://gwnn.in Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Share this:ShareTwitterFacebookLike this:Like Loading... Related
मुख्यमंत्री ने श्री रेणुका जी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की Greatway News NetworkNovember 12, 2024
भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा भाषा समन्वय वेदी कालीकट केरल के संयुक्त तत्वाधान में संवाद व परिचर्चा का आयोजन Greatway News NetworkNovember 12, 2024
राज्यपाल ने हिमाचल में नशे की लत-समस्या और समाधान विषय पर आयोजित सेमिनार में भाग लिया Greatway News NetworkNovember 12, 2024
मुख्यमंत्री ने राज्य वित्तायोग अध्यक्ष नन्द लाल का कुशलक्षेम जाना Greatway News NetworkNovember 12, 2024
Average Rating