मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर के स्वागत में उमड़ी भीड़

Read Time:8 Minute, 30 Second

सुन्दर सिंह ठाकुर मुख्य संसदीय सचिव  बनने के बाद आज  पहली बार कुल्लु पहुंचे। कुल्लु के प्रवेश द्वार झिड़ी से ही लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
बजौरा में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने वहां मुख्य संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया।
बजौरा से लेकर कुल्लू तक विभिन्न जगहों पर लोगों ने उनके स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाए थे।
सुन्दर सिंह ठाकुर ने देव सदन मैदान में एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के संतुलित व समग्र विकास के प्रति वचनबद्ध है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिसके दोहन के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश सरकार में विकास कार्यों को फाइलों पर नहीं बल्कि धरातल पर अमलीजामा पहनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा सिर्फ हवाई घोषणाएं की की जाती थी परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं होता था। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक पर्यटन परियोजनाओं की सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी तथा जनता को भी पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा ।उन्होंने कहा कि जिले के अनछुए पर्यटक स्थलों को भी चिन्हित कर विकसित किया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में नए पर्यटन स्थलों गंतव्य विकसित किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक  स्थल बिजली महादेव को रोपवे से जोड़ने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा इसके लिए एक केन्द्रीय टीम कुछ ही दिनों में  यहां आ रही है ।जो बिजली महादेव सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियों व रोपवे स्थापित करने की संभावनाएं तलाशेगी। उन्होंने कहा कि कुल्लू के बिजली महादेव के लिए  200 करोड़ रुपए की लागत से रोप वे का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 170 करोड रुपए का था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव कर खराहल घाटी को पर्यटन से जुड़ने के लिए पेछा में बोर्डिंग व डी बोर्डिंग केंद्र बनाए जाएंगे ।जिस पर अतिरिक्त 30 करोड़ की राशि  खर्च होगी। उन्होंने कहा कि पीज से ढालपुर के लिए पैराग्लाइडिंग आरम्भ की जाएगी।
लग घाटी,मणिकर्ण घाटी की बरशेनी, खीरगंगा, महाराजा घाटी, बाह्य सराज सहित ज़िले के अन्य स्थानों पर भी पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं तलाशी जाएंगी साथ ही रिवर राफ्टिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि पर्यटक एक ही स्थान पर नव व जल क्रीड़ाओ का लुत्फ उठा सके।

उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार न केवल सत्ता के लिए बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति सख्ती बरती जाएगी तथा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी ।व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जायेगी
उन्होंने कहा कि प्रदेश को हरित प्रदेश बनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में प्रशासन द्वारा 18 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार एक टनल मंत्रालय स्थापित करेगी जोकि विभिन्न क्षेत्रों को टनल के माध्यम से जोड़ने की संभावनाओं पर कार्य करेगा और लंबे समय से प्रस्तावित भूभू टनल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जिला में पर्वतमाला योजना के तहत कुछ भी नहीं किया गया सिर्फ घोषणाएं हुई जबकि यहां पर्वतमाला योजना के तहत अनेक चोटियों को रज्जू मार्ग से जोड़ा जा सकता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 31 मार्च तक 12 रोपवे परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजेगी। उन्होनें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं का उन्हें भारी मतों से जिताने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं व आकांक्षाओ पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे
इससे पूर्व बंजार ब्लॉक कांग्रेस द्वारा मुख्य संसदीय सचिव के स्वागत के लिए बजोरा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में बंजार विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा मुख्य संसदीय सचिव का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने भी जनसभा को संबोधित किया ।
कुल्लू ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष हेम सिंह ने मुख्य संसदीय सचिव व अन्य सभी गणमान्य अतिथियों को स्वागत किया। उन्होंने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को मुख्य संसदीय सचिव बनाए जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महन्त व अन्य पदाधिकारीओ ,बार एसोसिएशन कुल्लू तथा ज़िला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा तलवार भेंट कर मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत किया।
इस अवसर पर बंजार से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक खिमी राम शर्मा , , ज़िला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेंदर कुमार, राजीव कीमटा, चुनेश्वर ठाकुर,उत्तम शर्मा,
ज़िला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सेस राम आज़ाद,
बंजार ब्लॉक कोंग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर,
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विशिष्ट जन उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के उन्मूलन के लिए चलाया जाए जागरूकता अभियान: मुख्य सचिव
Next post पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का शिलाई क्षेत्र में हुआ स्वागत
error: Content is protected !!