नेहरु युवा केंद्र शिमला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आज दिनांक 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीका आयोजन विकास खंड कोटखाई के गाँव भड़ेच में नवज्योति युवा मंडल भड़ेच के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान आसपास केक्षेत्र के 12 युवा मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत घुंडा भड़ेच के सदस्य प्रदीप शर्मा नेकी।उन्होंने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया। युवा मंडल भड़ेच के मीडिया प्रभारीसुरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलायी। इसके उपरांत ग्राम पंचायत भड़ेच में चल रहे 2 दिवसीय ग्रामीण समूह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिण्टन, एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए किया गया। इसकार्यक्रम में क्षेत्र के 12 युवा मंडलों के तक़रीबन 150 युवा भाग लिया कार्यक्रम के समापन समारोह में क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास शर्मा ने विजेता टीमों तथा प्रतिभागियों को सम्मानित किया। ग्राम पंचायत हिमरी के उपप्रधान प्रकाश शर्मा ने किया। इस मौक़े पर विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त क्रांति युवा मंडल काग़ कूफ़टू में स्थानीय विषय आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में नशानिवारण विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डा० देवानंद जी ने स्थानीय युवाओं को नशे सेदूर रहने की सलाह दी तथा दूसरों को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
युवा संसद के लिए माँगे आवेदनः नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से आवेदनमांगे जा रहे हैं। जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन 2019 से किया जा रहा है. इसी कड़ी मेंइस वर्ष जिला एवं राज्य स्तरीय युवा संसद का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है तथा राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजनदिल्ली में किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाले युवाओं की आयु 24 जनवरी 2023 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला स्तरपर भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से 2 विजेताओं का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे और सभी प्रतिभागीप्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद मेंअपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया जायेगा तथा राज्य स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी भी राष्ट्रीययुवा संसद में भाग ले सकेंगे जो दिल्ली में होना है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार एवंप्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1.5 लाख रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताको एक लाख रुपये पुरुस्कार नकद राशि रवम प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला एवं राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभागी हिन्दीएवं अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत कर सकते है तथा राष्ट्रीय स्तर पर युवा संसद में भी प्रतिभागी हिन्दी अथवा अंग्रेजी में अपने विचारप्रस्तुत करेंगे।। जिला स्तर पर होने वाली संसद के विषय की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी। इच्छुक युवा अधिक जानकारी केलिए नेहरू युवा केंद्र शिमला के कार्यालय गोपाल निवास, डोगरा लॉज, चौड़ा मैदान में कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते हैंअथवा 8739951862/ 8059434323 पर संपर्क कर सकते हैं।
Average Rating