कुल्लू-रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही सामाजिक संस्था री इमेजिन ज़िंदगी द्वारा रक्त की कमी के चलते जोनल हॉस्पिटल में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका विदिवत शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार व संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर व संस्था के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया । पिछले काफी समय से जिला कुल्लु में रक्त की बारी कमी आ रही थी और ऐसे में संस्था के रक्तदाता समय समय पर हररोज़ डोनर का प्रबंधन कर ज़रूरतमंद मरीज़ों को रक्त मुहैया करा रहे थे । रक्त की कमी के चलते आज संस्था द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कर 40 यूनिट एकत्र कर रक्त एकत्र संग्रहालय जोनल हॉस्पिटल कुल्लु के सुपुर्द किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज पवार ने बताया कि संस्था पिछले काफी सालों से रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और कोविड के दौरान भी इनका कार्य सराहनीय रहा है । वहीं संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने बताया कि साल 2012 से रक्तदान के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं और साल 2016 में संस्था को रजिस्टर्ड कर लगातार रक्तदान शिविरों का समय समय पर आयोजन कर ज़रूरतमंद मरीज़ों तक पहुंचाया जा रहा है , संस्था ने कोविड के दौरान 1500 से अधिक यूनिट एकत्र किया वहीं साल 2021 में संस्था को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कर अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मान प्राप्त किया है और अब तक संस्था ने न सिर्फ कुल्लु बल्कि , मंडी शिमला , चंडीगढ़ व दिल्ली तक अनेकों संस्थाओं साथ मिलकर 20 हज़ार से अधिक यूनिट ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया है । संस्था का मुख्य उद्देश्य खुशियों का आवंटन करना रहा है और अधिक से अधिक युवाओं को इस मुहिम में जोड़ने का प्रयास रहा है , वर्तमान में संस्था के साथ 700 से अधिक युवा वर्ग जुड़े हैं जो दिनरात रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।
Read Time:3 Minute, 2 Second
Average Rating