आज से बदलेगा मौसम, कल से झमाझम, प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट, अंधड़ के आसार

Read Time:2 Minute, 49 Second

आज से बदलेगा मौसम, कल से झमाझम, प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट, अंधड़ के आसार। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।

ऐसे में मौसम भी करवट ले सकता है। वहीं नौ और 10 फरवरी को मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस बार परिवहन विभाग के ज्यादा अनुमान खाली ही जा रहे हैं। ऐसे में किसानों व बागबानों और पर्यटकों की उम्मीद बंधी हैं कि इस बार प्रदेश में जरूर भारी बारिश-बर्फबारी देखने को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। प्रदेश में आठ फरवरी से मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। निचले व मैदानी भागों के लिए आठ-नौ फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है।

वहीं, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सडक़ों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहुल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सडक़ें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं। वहीं बीते दिनों हुर्ई बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोडऩे वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। बर्फबारी से कुल्लू और लाहुल में 100 से अधिक सडक़ें बंद चल रही हैं।

By Divya Himachal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज हिमाचल निकेतन की नींव रखेंगे सीएम सुखविंदर सिंह, प्रदेशवासियों को दिल्ली में मिलेगी 80 कमरों की सुविधा
Next post RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका और 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट, महंगी होगी आपकी EMI
error: Content is protected !!