ICC WTC Points Table: नागपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को मिली 2 अंको की उछाल, जानें क्या है ऑस्ट्रेलिया का हाल

Read Time:3 Minute, 31 Second

ICC WTC Points Table: नागपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को मिली 2 अंको की उछाल, जानें क्या है ऑस्ट्रेलिया का हाल । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ पहला कदम बढ़ा दिया है।

नागपुर टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को फायदा भी मिला है। इस मैच के बाद भारतीय टीम को प्वाइंट टेबल में 2 अंकों की उछाल मिली है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का पर्सेंटेज डाउन हुआ। टीम इंडिया अगले मुकाबले भी जीतती है तो टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचना आसान हो जाएगा। यह भारत के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

भारत को मिली 2 अंको की उछाल
नागपुर टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को 2 प्वाइंट की उछाल मिली है। मैच से पहले भारत के 99 अंक थे लेकिन मैच के बाद टीम इंडिया के 111 अंक हो गए हैं। भारत का प्रतिशत जीत के पहले 58.93 था और जीत के बाद यह बढ़कर 61.67 हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलया की बात करें तो उनके अंक तो कम नहीं हुए हैं और यह टीम अभी भी 136 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है। लेकिन पर्सेंटेज में थोड़ी सी गिरावट जरूर हुई है। हार से पहले ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 75.56 था जो कि हार के बाद लुढ़ककर 70.38 तक पहुंच गया है।



2 घंटे 10 मिनट में ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई लेकिन जब कंगारू टीम बैटिंग करने उतरी तो भारतीय स्पिनर्स ने समां बांध दिया। हालत यह हो गई कि पूरी कंगारू टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना सिर्फ 2 घंटे 10 मिनट तक ही कर पाई और मात्र 91 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह से भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीत लिया। भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।

रोहित ने कहा ऑस्ट्रेलिया प्रेशर में है
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पिच डिबेट को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सामने वाली टीम दबाव में है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने जिस तरह की पिच पर क्रिकेट खेला है, उस पर अपने प्लान को सही तरीके से लागू करने की आवश्यकता है। कहा कि हमने मुंबई की पिच पर हमेशा क्रिकेट खेला है और वह विकेट ज्यादा टर्न लेती है। हमें ऐसी पिचों पर अलग तरीके के प्लाने से खेलना होता है।

By Asianet news हिंदी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमन सकलानी बनाए भुंतर नगर परिषद के नॉमिनेटेड पार्षद
Next post मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि से पर्यटन राजधानी बनेगा काँगड़ा : केवल सिंह पठानिया
error: Content is protected !!