औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में सभी सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था की जा रही सुनिश्चित – अंशुल धीमान
ऊना, 15 फरवरी -’ जिला उद्योग केंद्र ऊना के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में शीघ्र ही स्ट्रीट लाईटें लगाई जाएंगी जिसके लिए विद्युत बोर्ड द्वारा प्राकलन तैयार किया जा रहा है। प्राकलन तैयार होने के उपरांत इसे स्वीकृत हेतू उच्च स्तर पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में लोगों की किसी प्रकार की दुबिधा न हो इसके लिए पूर्ण स्वच्छता पर बनी रहे, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज लाईन भी सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं।
संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में उद्योग विभाग द्वारा समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्र का रख-रखाव, साफ-सफाई तथा अन्य मरम्मत के कार्यों को निरंतर करवाकर इन कार्याें की दक्षता को अंजाम दिया जा रहा है।
Average Rating