हिमाचल की चढ़ाई नहीं चढ़ पाई देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 1 Km पर ही लगा ब्रेक, कालका-शिमला का था ट्रायल
हिमाचल की चढ़ाई नहीं चढ़ पाई देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, 1 Km पर ही लगा ब्रेक, कालका-शिमला का था ट्रायल।कालका से शिमला जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन अपने पहले ट्रायल में फेल हो गई है. गुरुवार को कालका से शिमला के लिये ये रेल 10:45 पर निकली जिसे शिमला तक का सफर करना था लेकिन यह केवल एक किलोमीटर का ही सफर कर पाई और तकनीकी खामियों की वजह से अपना पहला सफर तय नहीं कर पाई.
मिली जानकारी के अनुसार यह पहला सफर करीबन 40 सदस्यों की टीम के साथ करना था, जिसमें रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर और मैकेनिकल स्टाफ शामिल थे. सूत्रों की मानें तो यह ट्रेन हिमाचल की चढ़ाई नहीं चढ़ पाई और रास्ते से ही उसे वापस लौटना पड़ा. आप को बता दें कि यह ट्रेन सभी सुख सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, हीटर, डेस्टिनेशन बोर्ड, मोबाईल चार्जर पोर्ट से लैस है.
इस ट्रेन में तीन बोगियां थी, जो आपस में इंटर कनेक्टेड थीं. बताया जा रहा है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है और जल्द त्रुटियों को दूर कर इसका फिर से ट्रायल किया जाएगा.
By News18
Average Rating