राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की मंडी शिवरात्रि महोत्सव की समापन जलेब की शिरकत।
जगत सिंह नेगी ने शनिवार को मंडी में International Shivaratri Festival के समापन समारोह की अध्यक्षता की और तीसरी व अंतिम जलेब में शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बागवानों को दी गई गारंटी को लेकर गंभीर है. जिसे लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है. मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि बागवानों की समस्याओं को हल करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों के हितों में जितने भी कानून हैं उन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि यहां के बागवानों को राहत मिल सके.
जलेब में शिरकत करने के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज माघव राय मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद देवताओं की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में भाग लिया. बता दें कि शोभा यात्रा में प्रमुख देवी देवताओं व उनके देवलुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा राज माधव राय मंदिर से लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान तक निकाली गई. इसके बाद बागवानी मंत्री ने पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन की घोषणा की.
By ETV Bharat हिंदी
Average Rating