बल्क ड्रग पार्क को आया पैसा, केंद्र ने पहली किस्त के 225 करोड़ रुपए जारी किए

Read Time:4 Minute, 23 Second

बल्क ड्रग पार्क को आया पैसा, केंद्र ने पहली किस्त के 225 करोड़ रुपए जारी किए।हिमाचल के ऊना जिला में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए पैसा आ गया है। भारत सरकार ने अपनी पहली किस्त के तौर पर 225 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। अब इस पार्क को लेकर सोशल इंपेक्ट असेसमेंट सर्वे और एन्वायरमेंट क्लीयरेंस के टेंडर पर काम हो सकेगा। पार्क में साइट डिवेलपमेंट के लिए उद्योग विभाग अलग से भी पैसा लगाएगा। भारत सरकार ने पहली किस्त के तौर पर 300 करोड़ रुपए जारी करने थे, लेकिन मनी ट्रांसफर में 25 फीसदी की शर्त के कारण फिलहाल 225 करोड़ ही आए हैं। 75 करोड़ की राशि अलग से जारी हो जाएगी। इस धनराशि से बल्क ड्रग पार्क के लिए प्रारंभिक कार्य अब तेज हो जाएंगे। भारत सरकार ने कंपीटीशन के जरिए पूरे देश में तीन बल्क ड्रग पार्क मंजूर किए थे, जिसमें से हिमाचल का बल्क ड्रग पार्क भी एक है। राज्य को इस पार्क की जरूरत इसलिए भी थी, क्योंकि हिमाचल में देश का सबसे बड़ा फार्मा हब है। भारत सरकार से मंजूर हुई डीपीआर के मुताबिक 1923 करोड़ की लागत से यह पार्क बनेगा, जिसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी करीब 1000 करोड़ रुपए रहने वाली है। हालांकि इस धनराशि का इंतजाम भी निजी निवेश के जरिए किया जाएगा और इसके लिए हिमाचल सरकार ने स्ट्रेटेजिक पार्टनर साथ में जोडऩे का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर भी जारी हो गए हैं। स्ट्रेटेजिक पार्टनर का इस पार्क के विकास में अहम योगदान होगा और पार्क से आने वाले राजस्व से इस वित्तीय भागीदारी का भुगतान भी होगा।

इससे राज्य सरकार अपने बजट से पैसा लगाने से बच जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंबा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक ऊना आए थे और इस बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास कर गए थे। यही वजह है कि राज्य में सरकार बदलने के बाद भी केंद्र सरकार को अपने हिस्से की राशि जारी करने पड़ी। इस पार्क के जरिए 15000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है और सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हिमाचल बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ के फार्मास्यूटिकल उद्योग को न सिर्फ अपने यहां रोक सकेगा, बल्कि इसका विस्तार अन्य जिलों में भी होगा। बल्क ड्रग पार्क के कारण दवाओं की लागत में भी कमी आएगी। समयबद्ध होगा, बल्क ड्रग पार्क का काम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बल्क ड्रग पार्क के लिए पहली किस्त के तौर पर 225 करोड़ जारी होने का स्वागत किया है और साथ ही कहा है कि राज्य सरकार ने इस पार्क को बनाने के लिए स्टेट इंप्लीमेंटिंग एजेंसी बना दी है। उन्होंने कहा कि यह पार्क राष्ट्रीय महत्त्व का है और राज्य में मौजूद फार्मा उद्योग को और मजबूत करेगा। इस पार्क में 10 हजार करोड़ तक के निवेश की क्षमता है, इसलिए राज्य सरकार इस पार्क के काम को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

By Divya Himachal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बदलाव: अंग्रेजों के जमाने के कई रिवाज खत्म करेगी सेना, बग्घियों और रात्रिभोज की प्रथा पर रोक की प्रक्रिया शुरू
Next post सोनिया गांधी ने किया राजनीति से सन्यास का ऐलान ? कांग्रेस अधिवेशन में कही ये बात
error: Content is protected !!