चंबा से माणी, झुलाड़ा और त्रिया बस सेवा शुरू- विधायक नीरज नैय्यर
चंबा ,22 मार्च
विधायक नीरज नैय्यर ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा से माणी, झुलाड़ा और त्रिया के लिए अतिरिक्त रूट पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की है।
उन्होंने बताया कि आम जनमानस की मांग के अनुसार यह बस सेवा शुरू की है जो चंबा से माणी, झुलाड़ा और त्रिया के लिए अतिरिक्त बस दोपहर 12:45 बजे चंबा से रवाना और वापस आएगी।
नीरज नैयर ने यह भी बताया कि चंबा से सिलाघ्राट के लिए भी अन्य बस सेवा शुरू की है यह बस 12:20 बजे चंबा से सिलाघ्राट रवाना होगी ।
उन्होंने बताया कि इन बस रूट के सुचारू होने से क्षेत्र के लोगों को विशेषकर कॉलेज और स्कूल के बच्चों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार यात्रियों को शानदार यात्रा अनुभव प्रदान करने और बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Average Rating