राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय शिमला दौरे पर पहुंची हैं. 19 अप्रैल को राष्ट्रपति का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) शामिल नहीं हो सकेंगे. प्रोटोकॉल के मुताबिक जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया. इस टेस्ट में जयराम ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नियमों के मुताबिक, जयराम ठाकुर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में वे अब अपने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. साथ ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात भी नहीं कर पाएंगे. जयराम ठाकुर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हिमाचल बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह ठाकुर ने उनका हाल जाना है. हालांकि, जयराम ठाकुर पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.
जयराम ठाकुर ने किया ये ट्वीट
जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, “महामहिम राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर तय प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.” उन्होंने नियमों के मुताबिक खुद को आइसोलेट कर लिया है, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमण न फैले.
पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जयराम ठाकुर
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल के मुताबिक उनके साथ प्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए हैं. इसी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहते हुए भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
Average Rating