एनसीसी छात्रों ने रैली के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश
ऊना 7 सितंबर – सुव्यवस्थित मतदाता निवार्चक शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्र के अंतर्गत आज मतदाता पंजीकरण जागरूकता हेतू राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडटों द्वारा रैली का अयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली राजकीय महाविद्यालय ऊना से उपयुक्त कार्यालय से होते हुए वापिस राजकीय महाविद्यालय में सम्पन हुई। रैली में एनसीसी छात्रों ने नारे लगाकर और वैनर के माध्यम से मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचन कानूनगो ऊना हरजीत सिंह ने बताया यह रैली युवा नागरिकों को मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने हेतू जागरूकता लाने के लिए आयोजित करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 11 सितंबर तक चल रहा हैं और जिस भी नागरिक की आयु 1 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होती हैं या हो चुकी है तथा अभी तक वोट नहीं बनवाया हैं। वह अपने पोलिंग बूथ पर जाकर पंजीकरण करवाकर वोट बना सकते हैं।
इस अवसर मौके पर एएनओ कैप्टन अश्वनी कुमार, कार्यवाहक प्रिंसिपल सतदेव, वीएलओ सुपरवाईजर बालकृष्ण उपस्थित रहे।
Average Rating