बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: दो जिलों के DC, 18 SDM बदले, 16 IAS और 16 HAS ट्रांसफर ।
इस प्रशासनिक फेरबदल में 2 जिलों सिरमौर और लाहुल-स्पीति में डीसी बदल गए हैं, जबकि 18 उपमंडलों में एसडीएम के तबादले हुए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुदेश कुमार मोकटा को एनएचएम के एमडी के साथ एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक और हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कार्यभार भी दिया है। 2011 बैच के आईएएस ललित जैन को अब सीईओ बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी बद्दी भेजा गया है।
बिजली बोर्ड से 2011 बैच के आईएएस गोपाल चंद को अब निदेशक शहरी विकास में गाया गया है, जबकि इनके पास सीईओ शिमला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। डायरेक्टर विजिलेंस राजेश्वर गोयल को स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। डॉक्टर रिचा वर्मा को सीईओ बीबीएन से डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड शिमला नियुक्त किया गया है। दुनी चंद राणा डायरेक्टर डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ डायरेक्टर एनवायरमेंट भी नियुक्त किया गया है। सिरमौर जिला के डीसी रामकुमार गौतम को अब फूड एवं सिविल सप्लाई विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
2015 बैच के आईएएस शुभकरण को स्पेशल सेक्रेट्री टेक्निकल एजुकेशन के साथ सीईओ हिमुर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। लाहौल स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को डीसी सिरमौर भेजा गया है, जबकि हिमऊर्जा के सीईओ राहुल कुमार को डीसी लाहौल स्पीति नियुक्त किया गया है। डॉक्टर अमित कुमार को बिजली बोर्ड में डायरेक्टर परसौनल एंड फाइनेंस का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 2017 बैच के आईएएस जफर इकबाल को सोलन नगर निगम में कमिश्नर नियुक्त किया है। अभिषेक वर्मा को एमडी जीआईसी तैनात किया गया है। अजय कुमार यादव को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर सोलन तैनाती दी गई है। एसडीएम मंडी रही रितिका को रेजिडेंट कमिश्नर पांगी भेजा गया है, जबकि एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन अब एडीसी काजा तैनात किए गए हैं। जहां तक हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलों की बात है, तो मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों के अनुसार एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बिकटा को एसडीएम देहरा भेजा गया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव सुरजीत सिंह को ज्वाइंट सेक्रेट्री पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। चौपाल के एसडीएम चेत सिंह को मेडिकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर तैनात किया है। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार को एसडीएम धर्मशाला भेजा गया है।
\एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा अब मंडी नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर होंगे। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल को एसडीएम भटियात चंबा भेजा गया है। एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पॉल को इसी पद पर अर्की में तैनाती दी गई है, जबकि एसडीएम बाली चौकी स्वाति डोगरा को एसडीएम सरकाघाट नियुक्त किया है। एसी टू डीसी लाहुल डॉक्टर रोहित शर्मा को एसडीएम बड़सर भेजा है। संकल्प गौतम को एसडीएम देहरा से एसी टू डीसी लाहौल स्पीति नियुक्त किया है। एसडीएम संगड़ाह राजकुमार को एसडीएम राजगढ़ तैनाती दी गई है। एसडीएम अर्की केशव राम को इसी पद पर उदयपुर लाहौल स्पीति भेजा गया है। एसडीएम चुराह गिरीश सुमरा को सुंदरनगर इसी पद पर लाया गया है। एसडीएम भटियात सुनील कुमार को एसडीएम संगडाह तैनाती मिली है। एसडीएम कुपवी नारायण सिंह चौहान को एसडीएम चौपाल नियुक्त किया गया है, जबकि कुपवी का अतिरिक्त कार्यभार भी वह देखेंगे। आईटीडीपी किन्नौर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह कनेट को एसडीएम चच्योट गोहर भेजा गया है।
By Divya Himachal
Average Rating