चंबा, 13 मई :
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ज़िला के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर पोहलाणी में शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने माता रानी से प्रदेश वासियों की सुख, समृद्धि की भी कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठों की तर्ज पर एक विशेष मास्टर प्लान के तहत सभी महत्वपूर्ण मंदिरों व देवालयों में विभिन्न विकास कार्य सुनिश्चित बनाए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि इससे ना केवल श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी अपितु स्थानीय लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध होंगे ।
स्थानीय परिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यों की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण प्रेमियों, गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं से पर्यावरण संरक्षण को लेकर सहयोग देने की बात भी कही ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने चंबा-खजियार डायनकुंड-पोहलाणी माता के ट्रैक (पैदल पथ) को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए वन विभाग के वन्य प्राणी मंडल के कार्यों पर हर्ष व्यक्त किया ।
विधानसभा अध्यक्ष ने पोहलाणी माता मंदिर के पैदल प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक विभिन्न स्थानों में कूड़ा दान स्थापित करने और रेलिंग लगाने को लेकर भी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मंदिर परिसर में पेयजल की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी जारी किए ।
उन्होंने यह निर्देश भी जारी किए कि राज्य विद्युत बोर्ड मंदिर परिसर तक विद्युत आपूर्ति की थ्री फेस लाइन जल्द स्थापित करें ।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को ग्राम पंचायत काहरी की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों और गांव वासियों ने शाॅल टोपी भेंट कर समानित भी किया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, डलहौजी अनिल भारद्वाज, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, अधिक्षण अभियन्ता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, अधिक्षण अभियन्ता जल शक्ति विभाग राजेश मोगरा, वनमण्डल अधिकारी अमित शर्मा, रजनीश महाजन , कृतघ्य शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, प्रधान ग्राम पंचायत काहरी शालु देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Average Rating