मुख्य संसदीय सचिव ने जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की

Read Time:8 Minute, 31 Second

जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक आज यहां मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन वन व परिवहन एवं जिला शिकायत शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष सुंदर  सिंह  ठाकुर  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने  सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि आज की बैठक में आए सभी शिकायतों का समयवद्ध निपटान सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निवारण डे-टू-डे  आधार पर किया जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को शिकायत निवारण के लिए साफ्ट वेयर विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए जहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत अपलोड कर सके साथ ही शिकायत पर किस स्तर का कार्यवाही की गई कि स्थिति भी जान सके।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान  प्रदेश सरकार  एक सम्वेदनशील सरकार है जो समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर व निर्धन वर्गों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर ही हैl
उन्होंने कहा कि गत 6 महीनों के दौरान सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन भी साफ झलक रहा हैl
उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला एक विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र है इसे भिखारियों से मुक्त बनाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा, उन्होंने एसपी कुल्लू को बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल संरक्षण अधिकारी को संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम देकर यहां पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उन्हें इस कार्य से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिएl
गैर अधिकारी सदस्यों के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों के संदर्भ में उन्होंने कहा की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से बहुत अधिक सुधार आया है तथा भविष्य में यहां अधिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगेl
उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड में इलेक्ट्रिक कैटल रखने के निर्देश दिए तथा मरीजों को मुफ्त में गर्म पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें गर्म पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े l
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विभिन्न क्षेत्रों में सामने आने वाली समस्याओं को तुरंत ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाएं तथा अधिकारी भी प्राथमिकता के तौर पर इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंl

उन्होंने कहा कि ग्राहण पंचायत के अंतर्गत छारगड़ी में पीने के पानी की समस्या काफी समय से चल रही है जिसके लिए जल शक्ति विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया हैl
उन्होंने मनाली फोर लेन के साथ लगते गांव लूगड़भट्टी, जुवानी रोपा, शांग्रीबाग, देवधार आदि को सीवरेज लाईन से जोड़ने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिएl
उन्होंने कहा कि जुवानी रोपा से भूतनाथ पुल को व्यास नदी में कई बार बाढ़ आने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है यहां पर ग्रेट वॉल लगाने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया हैl
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर की बाउंड्री वॉल की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है जो की शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है l
उन्होंने पिछली हार पंचायत के गांव काथी के लिए नदी के ऊपर से आने – जाने के लिए पक्का पुल लगाने के लिए विभाग को 1 सप्ताह में डिजाइन अनुमोदित करने के निर्देश दिएl

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ब्रान तहसील मनाली में  गांव  डोभा में पेयजल योजना के तहत डोभा
टैंक तक नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसमें कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा डोभा टैंक की 
मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने को निर्देशित किया गया हैl
उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 1 महीने से अधिक अवधि का बिल न दें तथा बिजली बिल की पेमेंट ऑनलाइन करवाने के लिए व्यवस्था करेंl  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 में लारजी से जीभी तक ट्रैफिक जाम की समस्या रहती हैl इस बारे राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर आरंभिक तौर पर कटिंग का कार्य चल रहा है l
उन्होंने कहा कि बजौरा में आयुर्वेद भवन के निर्माण के लिए  डिज़ाइन की ड्राइंग अनुमोदन हो चुका है तथा इस भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कि 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना हैl साथ ही साथ यहां पर  हटज का कार्य किया जाना भी प्रस्तावित हैl  यह कार्य संभावित रूप से 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगाl 
उन्होंने बताया कि बंजार विधानसभा की पंचायत गाड़ापारली के दुर्गम गांव शाकटी व मरोड में बिजली पहुंचाने के लिये औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैंl यह क्षेत्र वन्य प्राणी क्षेत्र है तथा एफसीए से भी इसकी अप्रूवल आ चुकी हैl शीघ्र ही इस कार्य को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगाl
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मुख्यअतिथि  का स्वागत कियाl  उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायतों का मौक़े पर ही निपटारा किया गया तथा शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग को सूचित कर शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये गए हैं l
बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने कियाl

इस अवसर पर विधायक बंजार विधानसभा सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मासहित एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा , व एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर अधिकारी सदस्य उपस्थित रहेl

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राशन ढुलाई के लिए ऑनलाइन निविदाएं 13 जून तक
Next post धर्मशाला में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन
error: Content is protected !!