हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए ई-वाहनों को किया जाएगा प्रोत्साहित: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

Read Time:7 Minute, 56 Second

हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए ई-वाहनों को किया जाएगा प्रोत्साहित: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री। डीप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने कांगड़ा दौरे के दौरान ज्वाला मां के दरबार में शीश नवाया और मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांगड़ा जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की समीक्षा ली और जिले में ई-वाहनों पर चर्चा की.

धर्मशाला: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ज्वालामुखी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों का ब्योरा लिया. डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में जल शक्ति, परिवहन, सहकारिता तथा भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. कांगड़ा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. डिप्टी सीएम ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से जनता के हित में कार्य करने के निर्देश दिए.

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1067 करोड़ की परियोजनाएं: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिले में चल रहे जल शक्ति विभाग के कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इन कार्यों को करने के निर्देश जारी किए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि कांगड़ा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1,067 करोड़ की लागत से 227 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में भी जल शक्ति विभाग की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 1 माह के भीतर ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 38 करोड़ की परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा में चल रहे कार्यों का लिया ब्यौरा.
ई-वाहनों को दिया जा रहा प्रोत्साहन: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी लिए हिमाचल प्रदेश को ‘मॉडल स्टेट फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा प्रयोग में लाया जाएगा.

जिले के 3 ग्रीन कॉरिडोर में बनेंगे 19 चार्जिंग स्टेशन: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रथम चरण में छः NH और स्टेट हाइवे को ई-वाहनों के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाएगा. इसके जरीए NH पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए Charging Station तैयार किए जाएंगे. कांगड़ा में ग्रीन कॉरिडोर के अन्तर्गत पड़ने वाले तीन NH पर प्रथम चरण में 19 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. यह चार्जिंग स्टेशन परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अबं-मुबारकपुर-संसापुर टैरेस – नूरपुर, शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चंबा और मंडी-जोगिन्दरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट राजमार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किए जाएंगे.

इलेक्ट्रिक बसों को दिया जाएगा बढ़ावा: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1,500 डीजल बसों को चरणबद्ध ढंग से ई-बसों से बदला जाएगा. बजट में इसके लिए 1 हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है. कांगड़ा जिले में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 55 रूट चिन्हित किए गए हैं. भविष्य में पूरे जिले में इलेक्ट्रिक बसों की तादाद बढ़ाई जाएगी और इसके रुट भी बढ़ाए जाएंगे.

एचआरटीसी बसों के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और नगर निगम के माध्यम से 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं. जिले में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग प्रणाली को मजबूत किया जाएगा. एचआरटीसी द्वारा धर्मशाला में Charging Station स्थापित कर दिया गया है. इसके अलावा पालमपुर, कांगड़ा, देहरा और संसारपुर टेरेस में इलेक्ट्रिक बसों के Charging Station बनेंगे.

‘शिक्षण संस्थानों के साथ करें कार्यक्रम’: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाषा, संस्कृति और कला विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभाग शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करे. इससे युवा पीढ़ी अपनी पहचान के साथ जुड़ी रहेगी. उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि जिला कांगड़ा के मंदिरों के इतिहास लेखन का कार्य भी मुख्य रूप से किया जाए.

ज्वालाजी मंदिर में प्रशासन को दिए फर्श पर जल छिड़काव के निर्देश: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह संग शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी मंदिर में माथा टेका और माता के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने इस मौके पर प्रशासन को निर्देश दिए कि मंदिर के फर्श पर हर दो घंटे में जल छिड़काव किया जाए. उन्होंने कहा कि गर्मी होने की वजह से मंदिर का फर्श बहुत गरम है, जिससे श्रद्धालुओं को नंगे पैर चलने में कठिनाई होती है. उन्होंने डीसी कांगड़ा को कहा कि जल छिड़काव के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के चलने के लिए मैट बिछाने की व्यवस्था भी की जाए.

By ETV Bharat हिंदी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा पीढ़ी को पढाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में अवश्य लेना चाहिए भाग – रोहित ठाकुर
Next post Rashifal : 12 जून को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
error: Content is protected !!