आज दिनाक 14/06/23 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री जी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा व् डा. सुमित अत्री, स्वास्थ्य खंडों के खण्ड
चिकित्सा अधिकारी व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर व सूचना शिक्षा सम्प्रेषण ब्यूरो के कर्मचारी उपस्थित रहे l
डा. अग्निहोत्री ने समस्त कार्यक्रमों की
उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी लेकर जिला की विभिन्न कार्यकर्मों की उपलब्धियों के उपर विस्तार से चर्चा की और उन्होंने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने -2 खण्ड के स्वास्थ्य संस्थानों में सभी कार्यक्रमों के शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपलब्धियों को नियमित रूप से सम्बन्धित पोर्टल पर भी अपडेट करना
सुनिश्चित करें l उन्होंने यह भी कहा कि पुरे जिले में गैर संचारी रोगों के लिए 16 जून से एक अभियान शुरू हो रहा है जो 100 दिनों तक चलेगा इस अभियान में सभी लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग होगी जैसे – बी.पी., शुगर, कैंसर, मुंह का कैंसर, इन सभी बिमारियों की स्क्रीनिग होगी और साथ
–साथ सभी लोगों की आभा आई. डी. भी बनेगी l इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सी. एच. ओ., आशा कार्यकर्ता सभी मिलकर काम करेंगे l
उन्होंने यह भी कहा ब्लाक नादौन और भोरंज में मोबाइल एक्स- रे मशीनें लगाई गई हैं l ये एक्स- रे मशीनें जो उच्च जोखिम वाली आबादी है उन पर उनकी टी. बी. की स्क्रीनिंग की जायेगी l उन्होंने यह भी कहा की प्रदेश को टी.बी. मुक्त करने के लिए हमें अधिक जोखिम समूहों में आने वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा क्षय रोग के लिए स्क्रीनिग करनी पड़ेगी l
उन्होंने यह भी कहा कि जलजनित रोगों, मलेरिया और डेंगू के बचाव के लिए पानी की गुणवता उसके रखरखाव के साथ- साथ शारीरिक स्वच्छता व् स्वच्छ परिवेश बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने करने व् सावधानियां लेने की
सलाह दी l
Average Rating