भूस्खलन संभावित स्थानों व नदी नालों से दूर रहें जिलावासी – एडीसी
ऊना, 11 जुलाई – जिला ऊना में भारी बारिश से उत्पन्न आपदा की स्थिति के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला वासियों से अपील की है कि वे वर्षा ऋतु के दौरान अतिरिक्त एहतियात बरतें तथा भूस्खलन संभावित स्थानों व नदी नालों के पास जाने से बचें तथा किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 या 01975-225045, 225046 पर संपर्क करें। उन्होंने जिला के सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संगठन से आग्रह किया है कि वे इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोगों की अधिक से अधिक मदद कर सके। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन को लेकर लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों सहित सभी आपदा प्रबंधन टीमें पूर्णतया मुस्तैद हैं तथा आपदा की स्थिति में यथाशीघ्र जिला वासियों को राहत बस सहायता मुहैया करवाई जा रही है।
Average Rating