कुल्लू 26 जुलाई
जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग कुल्लू के सयुंक्त तत्वावधान में आज कुल्लू में मनाया गया कारगिल विजय दिवस।
जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग कुल्लू के सयुंक्त तत्वावधान में आज कुल्लू में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते कहा कि देश की आजादी के बाद कारगिल युद्ध सहित अन्य युद्धों में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों का देश की सीमाओं की रक्षा में अहम योगदान रहा है। कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते सर्वोच्च बलिदान दिया। कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के हवलदार डोला राम ने भी कारगिल युद्ध में शहादत पाई।
उन्होंने शहीद सैनिकों को नमन करते कहा कि देश की सीमाएं आज हमारे वीर सैनिकों की बदौलत ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अदम्य वीरता व शौर्य के लिए 4 परमवीर चक्र दिये गए थे जिनमें से 2 परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सपूतों ने पाए । जिनमें से एक कांगड़ा के कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत तथा बिलासपुर के संजय कुमार को दिया गया। इसके अलावा 2 अशोक चक्र,10 महावीर चक्र,18 कीर्ति चक्र, 51 वीर चक्र, 89 शौर्य चक्र व 985 अन्य मेडल प्राप्त हुये। उन्होंने कहा कि हम सभी को वीर सैनिको पर गौरव है।
आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू के आखाड़ा बाजार में शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सहायक आयुक्त एवं सैनिक कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक शशिपाल ने मुख्य अतिथि, पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों व उपस्थित पूर्व सैनिकों का स्वागत किया।
इसीएचएस ओआईसी कर्नल देशराज ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक लीग कुल्लू इकाई के उपाध्यक्ष ऑनरेरी कैप्टन तारा चंद, सचिव हवलदार रविन्द्र ,कोषाध्यक्ष ऑनरेरी कैप्टन वीरेंद्र सिंह ,वशिष्ठजन व अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
Average Rating