मोबाइल ऐप के माध्यम से कराएं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी
धर्मशाला, 26 जुलाई। तहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ठाकुर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई है वे भारत सरकार द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत ई-केवाईसी करवांए। उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर में ‘पीएम किसान ई-केवाईसी’ नाम से उपलब्ध इस ऐप को डाउनलोड कर किसान चेहरा प्रमाणीकरण द्वारा अपनी व साथ ही एस सौ अन्य लोगों की ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी किसान जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी व लैंड सीडिंग करवाएं, जिससे वे आगामी 14वीं किश्त से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आधार कार्ड पर आधारित भुगतान प्रणाली को शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ई-केवाईसी और बैंक खाता का आधार के साथ लिंक किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार के साथ जल्द से जल्द लिंक करवाने का आग्रह किया।
Average Rating