परिवहन विभाग को 13 सौ वीआईपी नंबरों की नीलामी से हुई 6 करोड़ की आय

Read Time:8 Minute, 51 Second

ऊना, 2 सिंतबर – माता श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में मंदिर न्यास द्वारा आरंभ की गई सुगम दर्शन प्रणाली से जहां श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुविधा हुई वहीं इसके कार्यान्वयन से मंदिर न्यास को 35 लाख रुपए की अतिरिक्त आय हुई है जिससे मंदिर न्यास की दैनिक आय में 15.7 की वृद्धि हुई है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव घालुवाल में हरोली मिलन कार्यक्रम के दूसरे दिन उपस्थित हरोली ब्लॉक युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा सुगम दर्शन प्रणाली का लाभ लेने के लिए मंदिर प्रशासन ने 1100 रुपए फीस निर्धारित की है। इसके तहत पांच लोगों तक के समूह को बाबा माई दास सदन से मंदिर की लिफ्ट तक ई-वाहन द्वारा मुफ्त में आने-जाने की सुविधा के अलावा लिफ्ट के माध्यम से माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए केवल 50 रुपए फीस निर्धारित की गई है तथा इस दौरान वे अपने साथ एक परिचारक को भी ले जा सकते हैं। चिंतपूर्णी मंदिर में सुव्यवस्थित तरीके से आरंभ की गई इस प्रणाली से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को माता चिंतपूर्णी मंदिर में सुविधाजनक दर्शन हो रहे हैं वहीं उनके समय की भी बचत हो रही है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा परिवहन विभाग में 13 सौ वीआईपी वाहन नंबरों की नीलामी के माध्यम से 6 करोड रुपए की अतिरिक्त आय अर्जित की गई है। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भी कुरियर सेवा शुरू की गई है। इसी प्रकार अन्य संसाधनों के द्वारा प्रदेश में आय बढ़ोतरी के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गांव व गरीब का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके मध्य नजर प्रदेश में अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में दी गई 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है। ओपीएस की बहाली की गारंटी को पूर्ण कर दिया गया है तथा अन्य गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की ओर अग्रसर है तथा यहां पर राष्ट्रीय स्तर की विकास परियोजनाओं के अलावा क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल तथा सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं पर योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है ताकि वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी इनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके। हरोली क्षेत्र की पानी की आवश्यकताओं के विषय में बोलते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कि इस क्षेत्र में बड़ी सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में भूमिगत जल को बढ़ाने के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं इसके अलावा क्षेत्र में पहले से बनाए गए 122 तालाबों को रिचार्ज करने के लिए 58 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया क्षेत्र में जल भंडारण क्षमता में बढ़ोतरी करने के मकसद से गांव अमराली में 25 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक तथा गांव पोलियां में 50 लाख लीटर क्षमता के अंडरग्राउंड टैंक सहित 35 टैंकों का निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र में 15 नलकूपों का निर्माण किया जा रहा है तथा नई पाइपलाइनें बिछाई जा रही हैं जिन पर 32 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब बीबीएमबी की परियोजनाओं से पानी उठाने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है तथा निकट भविष्य में 175 करोड रुपए की लागत से बीबीएमबी से पानी लिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 करोड़ की लागत से उपमंडल मुख्यालय हरोली में एक खूबसूरत विश्रामगृह बनाया जा रहा है। हरोली में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा दुलैहड़ बस अड्डे का विस्तारीकरण किया जाएगा तथा उस पर बड़े शहरों की तर्ज पर मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर का निर्माण किया जाएगा ताकि क्षेत्र वासियों को मनोरंजन के लिए बाहर न जाना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया गया है तथा हरोली विधानसभा क्षेत्र से नशे के विरुद्ध एक जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा तथा आने वाले एक वर्ष में इस क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह नशे के खिलाफ किए जा रहे प्रयासों में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकि नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष ऊना जिला के स्थापना दिवस तथा हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत सिंह परमार की जयंती जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर हरोली क्षेत्र में बड़े स्तर के आयोजन किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को जिला व प्रदेश से जुड़े इतिहास के विषय में जानकारी हासिल हो सके।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद बिट्टू तथा अध्यक्ष हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस कमेटी प्रशांत राय ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला यूथ कांग्रेस कमेटी शुभम जोशी, सचिव जिला यूथ कांग्रेस कमेटी संजू जखेवाल, सचिव हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस कमेटी रोहित सहोता, उपाध्यक्ष जिला यूथ कांग्रेस कमेटी सतविंदर शौंटी, महासचिव जिला यूथ कांग्रेस कमेटी बलविंदर कुमार राज शर्मा व प्रदीप बैंस, मनी ठाकुर सोशल मीडिया प्रभारी जिला यूथ कांग्रेस कमेटी, मीडिया प्रभारी हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस कमेटी मनीष कंवर सहित अन्य क्षेत्रवासी भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशित – अपूर्व देवगन
Next post मौसम पूर्वानुमान को सटीक बनाने के लिए उन्नत की जाएगी मेघदूत ऐप: मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!