पोषण के पांच स्तंभ बनाएंगे जीवन को स्वस्थ: डीपीओ

Read Time:3 Minute, 2 Second

धर्मशाला, 25 सितम्बर। पोषण के पांच स्तंभ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए उपयोगी हैं। इसके तहत पौष्टिक आहार, बच्चों के जन्म के पहले एक हजार दिन, खून की कमी को दूर करना, डायरिया से बचाव और स्वच्छता से जुड़े विषयों पर सभी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पोषण माह एक जन आंदोलन के तहत आज सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला चकबन खनियारा में आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने पोषण के पांच स्तंभ पर बहुत प्रभावशाली तरीके से लोगों को जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी वृत खनियारा के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने पोषण और स्वस्थ्य आहार के विषय में स्थानीय लोगों को जागरूक किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया गया कि देश रोशन तभी होगा जब हमारा पोषण सही होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में मोटे अनाज का प्रयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि गर्भवती महिलाओं को एक सौहार्दपूर्ण व प्रसन्नचित्त वातावरण मिलना चाहिए जिससे स्वस्थ संतान की प्राप्ति हो सके।

उन्होंने लोगों को मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों से भी दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म के दौरान व्यक्तिगत सफाई और सही पोषण पर ध्यान देना सबसे जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में एक गर्भवती महिला की गोद भराई और एक धात्री महिला के बच्चे को अनप्रशान की रस्म को पूरा किया गया।

इस दौरान सीडीपीओ रमेश जागवान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तुनिशा, रक्षा, अदिति शर्मा, ग्राम पंचायत के प्रधान अमर सिंह, महिला मंडल प्रधान व स्कूल के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांगड़ा जिला की 3306 जरूरतमंद महिलाओं को मिला संबल
Next post कृषि मंत्री ने कृषि प्रसार कार्यकर्ता एवं किसान विश्रामालय का लोकार्पण किया
error: Content is protected !!