लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीयू, सीयू एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच सम्पन्न
Read Time:1 Minute, 21 Second
मण्डी, 6 अक्तूबर: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश के मण्डी संसदीय क्षेत्र के प्रस्तावित मतदान केन्द्रों में प्रयोग होने वाले 2029 बीयू, 1702 सीयू एवं 2150 वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आयोग के निर्देशानुसार शनिवार, 6 अक्तूबर को पूरी हो गई। एडीएम डॉ मदन कुमार ने बीईएल बैंगलोर द्वारा नामित इंजीनियर्स के साथ मिलकर ईवीएम, बीयू, सीयू व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय निरिक्षण किया। एडीएम ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच में 2015 बीयू, 1630 सीयू व 1997 वीवीपैट मशीनें सही पायी गई। अन्य 14 बीयू, 72 सीयू व 153 वीवीपैट मशीनें जांच में सही नहीं पाई गई और इन्हें प्रथम स्तरीय जांच में अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला के निर्देशानुसार सभी अस्वीकृत मशीनों को इनके निर्माता बीईएल को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Related
0
0
Average Rating