आयुष चिकित्सालय मंडी में 9 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर
Read Time:1 Minute, 4 Second
मंडी, 07 अक्तूबर। जिला आयुष चिकित्सालय मंडी में 9 अक्तूबर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला आयुष चिकित्सालय के प्रभारी डॉ0 हितेश कुमार शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि शिविर में अर्श भगंदर रोगों का उपचार, क्षार-सूत्र विधि से किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि शिविर में बीएमडी, होम्योगलोबिन, ब्लड सूगर के परीक्षण एमिल फार्मा की ओर से निःशुल्क करवाये जायेंगे। बताया कि शिविर में डॉ. वंदना ठाकुर, डॉ. आशुतोष भारद्वाज तथा डॉ. यशवंत ठाकुर अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर लाभ उठाने का आग्रह किया है ।
Related
0
0
Average Rating