कृषि मंत्री ने किया ई-किसान भवन को लोकार्पण

Read Time:5 Minute, 49 Second

मंडी, 9 अक्तूबर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने सोमवार को मंडी जिले के लूणापानी में ई-किसान भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 65 लाख रुपये से निर्मित इस भवन से किसानों को एक छत के नीचे कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी, विशेषज्ञ सलाह और उनकी समस्याओं के समाधान की उपयुक्त सुविधा मिलेगी।
प्रो. चंद्र कुमार ने इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया। शिविर में लगभग 450 किसानों ने भाग लिया।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने अपने संबोधन में किसानों से खेती बाड़ी में आधुनिक तकनीकें अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती की ओर बढ़ें।
जरलू में 20.31 करोड़ से बनेगा सब मार्केट यार्ड
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि बल्ह उपमंडल के जरलू में 20.31 करोड़ रुपये से सब मार्केट यार्ड का निर्माण किया जाएगा। विश्व बैंक पोषित इस परियोजना से यहां के किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी। सरकार किसानों की उपज बढ़ाने में मदद के साथ ही उनके उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराने की दिशा में भी निर्णायक कदम उठा रही है।
प्रदेश में की जाएगी पशुधन की गिनती, लगाई जाएंगी चिप
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने प्रदेश में बेसहारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पशुपालन विभाग को प्रदेश में पशुधन की गिनती करने के निर्देश हैं। एक बार संपूर्णता में पशुधन का पूरा आंकड़ा आने के उपरांत सभी पशुओं में चिप लगाई जाएंगी। इससे सड़कों पर छोड़े जाने वाले पशुओं के मालिक की पहचान में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पशुओं को छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने पुनरुत्थान एवं पुनर्वास के लिए जारी किया है विशेष राहत पैकेज
गौशाला के नुकसान पर मिलने वाली राशि को 3 हजार से बढ़ाकर किया गया है 50 हजार

प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में बरसात के मौसम में भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा पुनरुत्थान एवं पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किया है । राहत पैकेज के तहत मुआवजा राशि में 25  गुणा तक की बढ़ोतरी की गई है । उन्होंने बताया कि आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा कुल मिलाकर 4500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, जिसमें से 750 करोड़ रुपये विशेष राहत पैकेज तथा एक हजार करोड़ रुपये मनरेगा के तहत खर्च किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घर के लिए राहत राशि को 30 हजार रुपये सेे बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है। कच्चे घर को आंशिक नुकसान पर मिलने वाली राशि को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये जबकि पक्के घर को आंशिक नुकसान पर मिलने वाली राशि को भी एक लाख रुपये कर दिया है। गौशाला के नुकसान पर मिलने वाली राशि को 3 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है।
इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को मटर  के  फसली बीज वितरित किए।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी और बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गाँधी ने कृषि मंत्री का स्वागत किया तथा ई-किसान भवन के लोकार्पण के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष नर्वदा अभिलाषी, प्रदेश विधानसभा चुनाव में नाचन से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नरेश चौहान, हिमफेड के निदेशक अमर सिंह सकलानी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, बल्ह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष कुलदीप ठाकुर,एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगरा, उप मंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी दुनी चन्द, कृषि विज्ञान केन्द्र से वैज्ञानिक तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेल्स एग्जीक्यूटिव व एकाउंट पदों के लिए साक्षात्कार 13 अक्तूबर को
Next post मुख्यमंत्री ने दैनिक भास्कर के राज्य संपादक के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया
error: Content is protected !!