Read Time:3 Minute, 40 Second
ऊना, 12 अक्तूबर – नेहरू युवा केंद्र ऊना के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय ऊना के सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माटी को नमन, वीरो को वंदन के अंतर्गत भारतीय सेना में उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके लेफ्टिनेंट कर्नल कैप्टन एसके कालिया, हॉनरेरी कैप्टन गोरख राम सेवा मेडल विजेता तथा हॉनरेरी कैप्टन सुशील कुमार शौर्य चक्र विजेता को उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र डॉ लाल सिंह ने स्मृति चिन्ह, शॉल हिमाचली टॉपी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल कैप्टन एसके कालिया ने संबोधित करते हुए बताया कहा कि कोई भी व्यक्ति समाज सेवा में बढ़कर आगे आकर देश की समृद्धि में सहयोग कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हर गांव वार्ड के हर घर से थोड़ी सी मिट्टी या चावल इकट्ठे किए जाएं गए जो स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदो वह गुमनाम नायकों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का ब्लॉक जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर समापन होगा जहां देश भर के 7500 ब्लॉक से कलशो में लाई गई मिट्टी से इंडिया गेट पर वार मेमोरियल के पास वीर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप अमृत वाटिका बनाई जाएगी।
इस कार्यक्रम में नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर की टीम द्वारा देश भक्ति संगीत तथा मेरी माटी मेरा देश से संबंधित नाटक एवं घट नृत्य की कुछ झलकियां भी प्रस्तुत की गई।
उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने नृत्यांगना फूला देवी तथा राम लाल पाठक को भी सम्मानित किया। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों का कलश भेंट करने पर धन्यवाद किया गया तथा पांच प्रण शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी युवाओं से आवाहन किया गया कि वह देशभक्ति के क्षेत्र में आगे आए तथा समाज सेवा करके समाज के विकास में सहयोग दें।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉक्टर लिली ठाकुर द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर सीडीपीओ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अधिकारी म्युनिसिपल समिति वर्षा चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस मनजीत, प्रमिला, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों के अध्यापक एवं स्वयंसेवी एवं अन्य युवक मंडलों के पदाधिकारी एवं समाजसेवियों द्वारा मिलकर कलश रैली का आयोजन भी किया गया।
Average Rating