युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से पूरे देश भर में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के मार्गदर्शन में पूरे जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया । इस अभियान में नेहरू केंद्र हमीरपुर के युवा स्वयंसेवियों ने गांव गांव घर-घर तक इस अभियान को पहुंचाया । गांव में नेहरू युवा केंद्र के साथ जुड़े युवा मंडलों, महिला मंडलों के सदस्यों ने घर-घर से माटी एकत्रित की । प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मंडल हेमशंकर के मार्गदर्शन में हमीरपुर के सभी डाकघरों के कर्मचारियों ने भी मेरी माटी मेरा देश अभियान में भाग लिया और घर-घर से माटी का एकत्रित करने में सहयोग किया साथ ही पूरे जिले मे कलश यात्राएँ निकाली । जिला भर में घर-घर से माटी एकत्रित करने के बाद नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । हमीरपुर जिला के विकासखंड नादौन और सुजानपुर में 15 अक्तूबर को खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा 16 अक्तूबर को विकासखंड भोरंज, हमीरपुर तथा बिझड़ में खंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इन सभी कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में युवाओं तथा जनता ने भाग लिया । खण्ड स्तर के सभी कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कैसे इस अभियान की रूपरेखा बनी और पूरे देश भर में देशवासियों द्वारा इस अभियान को कितना प्यार और सम्मान मिल रहा है । केंद्रीय मंत्री ने बताया के देश के वीर जवानों को समर्पित किया गया इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें पूरे देश को भारत की पावन माटी से जोड़कर अभियान चलाया जा रहा है और वीरों का वंदन किया जा रहा है । अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अंतिम अभियान है, जिसके तहत देश के घर-घर से माटी एकत्रित कर देश के वीर जवानों के नाम देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा तथा इस वाटिका से देश के हर घर हर गांव की खुशबू आएगी ।
Read Time:3 Minute, 24 Second
Average Rating