राज्य में मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन: बाली

Read Time:5 Minute, 17 Second


युवाओं के भविष्य निर्माण तथा रोजगार को विशेष प्राथमिकता
टांडा मेडिकल कालेज में चार दिवसीय इंटर कालेज प्रतियोगिता का समापन
धर्मशाला, नगरोटा, 09 नवंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार मेडिकल तथा तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहन दे रही है। ताकि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण से प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी सरकार आमजन की सुविधा तथा युवाओं के भविष्य निर्माण पर आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
वीरवार को डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में चार दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित स्वास्थ्य संस्थान, जिनमें टांडा मेडिकल कॉलेज एक प्रमुख संस्थान है, इसके स्तरोन्नयन के लिए पूर्ण प्रयास सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल ने लोगों को लगातार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उत्तर भारत के बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। यहां के अनुभवी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अत्याधुनिक मशीनरी की उपलब्धता से रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं। अस्पताल में मरीजों को सभी जरूरी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अस्पताल में आवश्यक सूची की बहुत सी दवाएं उपलब्ध हैं, जिन्हें रोगियों को मुफ्त दिया जाता है। उन्होंने कहा कि निशुल्क दवाईयों के साथ-साथ अनेक प्रकार के टेस्ट और जांच भी संस्थान में निशुल्क उपलब्ध है।
विकास पुरूष जी.एस.बाली के बहुमूल्य योगदान को किया स्मरण
आर.एस.बाली ने कहा कि विकास पुरूष पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री जी.एस.बाली ने टांडा मेडिकल कालेज के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया है मेडिकल कालेज की स्थापना से लेकर इसको बड़े स्तर का स्वरूप प्रदान करने में अथम प्रयास किए हैं जिसके कारण आज टांडा मेडिकल कालेज एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में आधारभूत संरचनाओं को और भी सुदृढ़ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा का सराय भवन बन कर तैयार है। 250 लाख़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन बहुत जल्द जनता के उपयोग के लिए सौंपा जाएगा। इसके चालू होने पर टांडा अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनके ठहरने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु मेडिकल छात्रों के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे दो इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाये जाएँगे। यहाँ एक करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का भी निर्माण किया जायेगा।
इससे पहले कॉलेज के प्रधानाचार्य भानु अवश्थी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए चार दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मेडिकल प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम मुनीष कुमार, एमएस मोहन सिंह, अतिरिक्त निदेशक टांडा मेडिकल कालेज अवनिंदर सिंह सहित चिकित्सक तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मासिक धर्म से जुड़ी समाज में फैली भ्रान्तियों को मिटाने के लिए मिल कर कार्य करें मास्टर ट्रेनर: उपायुक्त
Next post 10 November Ka Rashifal: आज के दिन इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, इन्हें करना पड़ेगा नुकसान का सामना
error: Content is protected !!