पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के समापन पर विजेताओं को नवाजा
पैराग्लाइडिंग के लिये अधिक बेहतर सुविधाएं होंगी सृजित: सुधीर शर्मा
धर्मशाला, 17 नवंबर। धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में अमन थापा ओवर आल चैंपियन रहे जबकि अक्षय कुमार दूसरे स्थान तथा सुशांत ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे, प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमशः एक लाख पचास हजार, एक लाख तथा 75 हजार की नगद पुरस्कार तथा मेडल दिए गए। इसी तरह से इंडियन नेशनल स्पर्धा में अक्षय कुमार पहले, सुशांत ठाकुर दूसरे स्थान तथा योगराज तीसरे स्थान पर रहे इस वर्ग के विजेताओं 50 हजार, तीस हजार तथा बीस हजार की राशि नगद पुरस्कार तथा मेडल प्रदान किए गए इसी तरह से महिला वर्ग में तरन्नुम पहले, सपना कुमारी दूसरे तथा पोलिन प्रीच तीसरे स्थान पर रहीं इस वर्ग में विजेताओं को क्रमशः पचास हजार, तीस हजार तथा बीस हजार का नगद पुरस्कार तथा मेडल प्रदान किए गए। टीम इवेंट में आकाश एडवेंचर पहले, एंटी ग्रेवटी दूसरे तथा आकाश एडवेंचर वन तीसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को क्रमश पचास हजार, तीस हजार तथा बीस हजार का नगद पुरस्कार तथा मेडल प्रदान किए गए। चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के समापन अवसर पर मुख्यातिथि विधायक सुधीर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में स्थापित करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को थल, वायु के अतिरिक्त जल में भी बढ़ाने के लिये गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नरवाणा कस्बा में पैराग्लाइडिंग के लिये अधिक बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जायेगा तथा ट्रेनिंग संस्थान भी खोला जाएगा ताकि युवाओं को पैराग्लाइडिंग के प्रति प्रेरित किया जा सके और ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार प्राप्त कर सकें। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की खूबसूरत वादियां एवं यहां की आबोहवा देश-विदेश से सैलानियों को वर्षभर आकर्षित करती रही हैं। इसके दृष्टिगत ट्रैकिंग, कैम्पिंग, पैराग्लाइडिंग तथा रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को विशेष तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में कस्बा नरवाणा में पैराग्लाइडिंग के वल्र्ड कप के आयोजन के लिए भी तमाम सुविधाएं नरवाण कस्बा में उपलब्ध करवाई जाएंगी इसके साथ ही टैक आफ साइट तक बेहतर सड़क सुविधा के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकें। इस अवसर पर नरवाण एडवेंचर क्लब के अध्यक्ष कपिल, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा सहित सभी पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Read Time:4 Minute, 22 Second
Average Rating