राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें लोग

Read Time:2 Minute, 2 Second

कुल्लू 25 नवम्बर

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर ने जानकारी दी कि   हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में 09 दिसंबर  2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किन्नौर  द्वारा इसके क्षेत्र अधिकार क्षेत्र में जुडिशियल कोर्ट परिसर आनी जिला , कुल्लू में राष्ट्रीय लोक-अदालत का आयोजन किया जाएगा। 09  दिसंबर   2023 की लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और चेक से लेन देन के मामले लिए जाएंगे। इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जायेगा। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की रजामंदी से किया जाता है व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि लोगों को लोक-अदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए व इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,किन्नौर  हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नम्बर 01786-223605 पर संपर्क किया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संविधान दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने दिलाई शपथ
Next post 26 को रहेगी मंडी शहर के इन क्षेत्रों में बिजली बंद मंडी 25 नवम्बर। 26 नवम्बर को 33/11 केवी सब स्टेशन समखेतर की जरूरी मरम्मत व रख रखाव का कार्य किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सन्यारडी, टारना, जेल रोड़, दो अम्ब, पैलेस, डाइट, रवि नगर, महाजन बाजार, अस्पताल रोड़, गणपति रोड़, सैण, मोती बाजार, तुंगल कालोनी, सुहड़ा मुहल्ला, बस स्टैंड, टारना, पुल घराट, इंदिरा मार्केट, भगवान मुहल्ला, चौबाटा बाजार, पड्डल तथा इन क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-एक नरेश ठाकुर ने देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है । उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है ।
error: Content is protected !!