राज्यपाल 22 दिसम्बर को करेंगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन

शिमला 20 दिसम्बर – सहायक सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसम्बर, 2023 को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा लायंस क्लब, शिमला के साथ मिलकर रेडक्रॉस भवन नजदीक राजभवन, शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल द्वारा प्रातः 11ः00 बजे किया जाएगा। रेडक्रॉस के इस पवित्र मिशन में अनेक समाजसेवी संस्थाएं समय-समय पर सहयोग करती रहती हैं।
उन्होंने बताया कि जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वह रक्तदान कर सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि 22 दिसम्बर को रक्तदान शिविर में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूमि तक्सीम के लंबित अधिकतम मामलों को 20 जनवरी तक निपटाएं राजस्व अधिकारी- उपायुक्त
Next post मुख्यमंत्री ने कंदरोड़ी में 268 करोड़ रूपये से बनने वाले पेप्सी प्लांट का किया शिलान्यास