ऊना, 21 दिसम्बर – शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के हेतू निर्वाचक नामावली तैयार करने बारे उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी चुनावों के दृष्टिगत 18 दिसम्बर से 12 जनवरी, 2024 तक सिख मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 31 जनवरी, 2024 तक हस्तलिखित(मनुस्क्रिप्ट) नियमावली तैयार करके उसकी छपाई और रख-रखाव का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक प्रकाशन सूची में प्रकाशित नाम, पद व पता या कर्मचारी के मामले में, उसका पद और पता से संबंधित दावे व आक्षेप 1 फरवरी तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 से 22 फरवरी तक सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम, 1959 के नियम 6(1) के तहत दावे और आपत्तियां भरी और प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी से 2 मार्च तक प्राप्त दावों/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 से 15 मार्च, 2024 तक संक्षिप्त नामावलियों को छपाई हेतू तैयार कर लिया जाएगा तथा 20 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए मतदाता की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जिसके लिये अहर्ता की कट-ऑफ तिथि 21.10.2023 होगी। इसके अतिरिक्त मतदाता को सेल्फ अटेस्टेड आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड की कॉपी, नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो को प्रारूप 1 फॉर्म के साथ देना अनिवार्य होगा।
उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के समस्त एसडीएम को पुनरीक्षण प्राधिकरण अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान बनाने के इच्छु सिक्ख मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी व शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी / सचिव के पास अपना आवेदन प्रारूप – 1 भर कर जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रारूप 1 शीघ्र एसडीएम कार्यालय, पटवारी, ईओ एमसी से प्राप्त किए जा सकेंगे । उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे गुरूद्वारा प्रबंधक समितियों के साथ आवश्यक बैठक करें ताकि सही फॉर्म मतदाताओं तक पहुंच सके।
बैठक में एसडीएम बंगाणा मनोज कुमार, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा, एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Average Rating