हिमाचल प्रदेश सरकार लंबित राजस्व मामलों के निपटान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही
कुल्लू 22 दिसम्बर 2023
हिमाचल प्रदेश सरकार लंबित राजस्व मामलों के निपटान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।इसी दिशा में कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा भी राजस्व मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान चलाया गया है ताकि राजस्व विशेष कर तकसीम के लंबित मामलों का तुरन्त निष्पादन किया जा सके।
तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह ने आज यहां कहा कि कुल्लू तहसील के पटवार वृत खराहल, पटवार वृत काईस, पटवार वृत जाणा, पटवार वृत नथान व पटवार वृत नग्गर के अंतर्गत आने वाले सभी तकसीम के मामलों के शीघ्र निवारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पटवार वृत खराहल में पटवार भवन खराहल स्थित नियुली में 26 दिसम्बर प्रातः 9 बजे से, पटवार वृत काईस मे पटवार भवन सेऊबाग में 26 दिसम्बर को दोपहर बाद 2 बजे से ,पटवार वृत नाथन व जाणा के पटवार भवन जाणा स्थित हिरनी में 27 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से तथा पटवार वृत नग्गर में पंचायत भवन नग्गर में दोपहर बाद 2 बजे से लंबित तक़सीम के मामलों का निपटारा किया जायेगा।
उन्होंने इन क्षेत्रों के ऐसे सभी लोगो जिनके तक़सीम के मामले चाहे प्रथम पक्ष या दूसरे पक्ष में है वे आवश्यक रूप से मौके पर उपस्थित हो कर लंबित तक़सीम मामलों के निपटारे में राजस्व विभाग का सहयोग करे।
Average Rating