एससी वर्ग से संबंधित युवा कम्पयूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण हेतू 27 जनवरी तक करें आवेदन
Read Time:1 Minute, 54 Second
ऊना, 5 जनवरी – हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम ऊना द्वारा वर्ष 2023-24 के तहत जिला के अनुसूचित जाति से संबंधित युवक-युवतियों को निगम की व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के लिए 27 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक एचपीएससी एंड एसटीडीसी ऊना विपिन कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कम्पयूटर एवं सिलाई में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक जिला का स्थाई निवासी, अनुसूचित जाति से संबंधित और आवेदक के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हज़ार से अधिक न हो या आईआरडीपी/बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक ने रोजगार भत्ता प्राप्त न किया हो उसका शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेज़ों की सत्यापित प्रतियों सहित सादे कागज पर अपना आवेदन भर कर किसी भी कार्य दिवस पर निगम कार्यालय ऊना में 27 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223694 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Related
0
0
Average Rating